Lal Salaam film Review: इमोशन से लबरेज़ रजनीकांत की लाल सलाम एक धार्मिक राजनीतिक फिल्म की तरह उभरती है

Lal Salaam film Review: विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत द्वारा अभिनीत निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ वैसे तो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देती है। फिल्म की मंशा बेहद ही सराहनीय है लेकिन सिनेमा के दृष्टिकोण से फिल्म शीर्ष पर पहुँचने से चूक करती … Read more

Park Hotels IPO: फाइव स्टार होटल कंपनी आईपीओ आज खुल रहा है जांच-परख  कर करें निवेश, जानिए पूरी जानकारी यहां

apeejay surrendra Park Hotels IPO: दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुल रहा है। लक्जरी होटल चलाने वाली इस कम्पनी में निवेशक परसों यानी सात फरवरी तक बोली लगा पाएंगे। आईपीओ खुलने से पहले ही इस कंपनी ने एंकर निवेशकों से 409 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हो चुकी है ।

लेकिन जैसा की बात शेयर मार्केट की है तो इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बेहद जरूरी बातों जान लेना समझ लेना बहुत ही आवश्यक है, मसलन यह आईपीओ कितने का है, कौन है इसकी एंकर इन्वेस्टर्स कम्पनियाँ, आम निवेशकों के सब्स्क्रिप्शन की तारिख कब तक रहेने वाली है, कितने शेयर्स रिजर्व होंगे, और ग्रे मार्केट का प्रीमियम क्या है, साथ ही इस कम्पनी के मर्चेंट बैंकर कौन है, आइए आज के इस लेख में जानते हैं सारी जानकारी |

Park Hotels IPO जानकारी संक्षेप चार्ट में

1. फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्रा पार्क होटल्स का आज आईपीओ बाजार में हिट कर रहा है
2. कंपनी का आईपीओ पांच से सात फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है
3. इसमें निवेश के लिए इनसेस्टर्स को कम से कम 96 और इससे ऊपर इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं
4. आम निवेशकों के लिए आज यानी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
5. इस आईपीओ में एक शेयर के लिए कंपनी ने 147 से 155 रुपये का प्राइस रेंज तय किया है
6. 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश या ऑफर फोर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाने की योजना

 

Park Hotels IPO की जानकारी डिटेल में :

मुंबई: लक्जरी मतलब फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) का आईपीओ (IPO) आज बाजार में उतर रहा है । इसमें निवेशक परसों, यानी की सात फरवरी तक बोली लगा सकेंगे । इस आईपीओ में एक शेयर के लिए कंपनी ने 147 से 155 रुपये का प्राइस रेंज तय किया है। हम आज यहां आपके ध्यान में ला रहे हैं इस आईपीओ के बारे में पूरी जरूरी जानकारी, तो आये शुरू करते हैं ।

              apeejay surrendra Park Hotels IPO

Park Hotels IPO की कीमत क्या है

सबसे पहले जानते हैं की इस कम्पने एका आईपीओ कितने का है, पार्क होटल ब्रांड नाम से कारोबार चलाने वाली यह कंपनी आईपीओ [Park Hotels IPO] के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 600 करोड़ रुपये ताजा शेयरों की बिक्री से और 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश या ऑफर फोर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाने की योजना है। इसमें से कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से 409.5 करोड़ रुपये जुटा भी लिए हैं। BSI की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक Circular के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर भी है।

कौन कंपनियां इसमें एंकर इनवेस्टर्स के रूप में हैं

पार्क होटल के आईपीओ के एंकर निवेशकों कंपनीयों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य सम्मिलित हैं । इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया है ।

आम निवेशकों के लिए Park Hotels IPO सब्सक्रिप्शन कब तक के लिए खुलेगा?

ऊपर बताए गए चरण के बाद जानते हैं आम निवेशकों को कब तक मौका रहेगा इन्वेस्ट करने का, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ आम निवेशकों के लिए आज यानी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक कम से कम 96 शेयरों के लिए और उसके बाद 96 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 14,112 रुपये होगा। ऊपरी स्तर पर बोली राशि बढ़कर 14,880 रुपये हो जाएगी।

Park Hotels IPO में कितने शेयर किसके लिए रिजर्व

यह एक जरूरी बात है जिसे जानना आवश्यक है, इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

रिजर्व शेयर्स

विवरण  प्रातिशत/अनुपात
योग्य संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए 75% शेयर
गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% तक
रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर

ग्रे मार्केट प्रीमियम स्थिती

इस आईपीओ की बात करें तो अभी तक सारे मामले सकारात्मक दिख रहे हैं, पार्क होटल के आईपीओ में निवेशकों की अच्छी कमाई होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में आज सुबह इसका दाम 215 रुपये बताया जा रहा था । मतलब कि यदि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए तो हर शेयर पर 60 रुपये का प्रीमियम। यानी 38.71 फीसदी की कमाई पक्की हो सकती है ।

Park Hotels IPO के मर्चेंट बैंकर कौन?

पार्क होटल आईपीओ के कई मर्चेंट बैंकर हैं। इनमें JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities शामिल हैं। इस दौरान प्रमोटर एपीजे ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी IV पार्क होटल सह-निवेशक 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

FAQ

एंकर निवेशक QIB (Qualified Institutional Buyers) होते हैं जिन्हें आईपीओ से एक दिन पहले एक निश्चित मूल्य पर शेयर आवंटित किए जाते हैं। एंकर निवेशकों को सुप्रसिद्ध संस्थागत निवेशक के रूप में  जाना जाता है, जिनमें अक्सर म्यूचुअल फंड, बीमा फर्म और पेंशन फंड जैसी संस्थाएं शामिल होती हैं। वे आईपीओ में पर्याप्त शुरुआती निवेश करते हैं, एक मिसाल कायम करते हैं और अन्य संभावित निवेशकों को प्रभावित करते हैं। उदाहरण के तौर पर प्रत्येक एंकर निवेशक को न्यूनतम 10 करोड़ रुपये (मेनबोर्ड आईपीओ) / 1 करोड़ रुपये (एसएमई आईपीओ) का निवेश करना जरूरी होता है।

आईपीओ सब्स्क्रिप्शन रेट इस बात का अनुमान है कि प्रत्येक निवेशक श्रेणी के लिए कितनी बोलियां प्राप्त हुई हैं, जिसे कंपनी द्वारा प्रत्येक श्रेणी के लिए आवंटित शेयरों की संख्या से विभाजित किया जाता है। इससे प्रत्येक श्रेणी में निवेशकों के बीच भागीदारी के स्तर को निर्धारित करने में मदद मिलती है।

IPO निवेश के लिए, भारतीय प्रतिभूत और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इसे चार खंडों में डिवाइड किया है |.

शेयर रिजर्व का मतलब होता है की एक निश्चित प्रतिशत या अनुपात कुछ निश्चित निवेशकों के लिए आरक्षित होना है |

ग्रे मार्केट प्रीमियम वह कीमत है जिस पर निवेशक किसी भी एक्सचेंज पर ट्रेड न किए गए सिक्योरिटीज़ खरीदने या बेचने के लिए तैयार हैं. इसे ऑफ-मार्केट प्रीमियम के रूप में भी जाना जाता है, कई स्टॉक ऐसे होते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद काफी अच्छा मुनाफा देंगे। ऐसे में निवेशक एक्सचेंज पर स्टॉक लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं। इसी अतिरिक्त रकम को कहा जाता है ग्रे मार्केट प्रीमियम।

सेबी के अनुसार एक मर्चेंट बैंकर को ऐसे किसी भी व्यक्ति के रूप में परिभाषित करता है जो शेयरों की व्यवस्था करके या सदस्यता लेकर या सलाहकार या प्रबंधक के रूप में कार्य करके या आईपीओ के मुद्दे प्रबंधन के लिए कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं प्रदान करके मुद्दे प्रबंधन में लगा हुआ है ।

Read more

Realme 12 Pro 5G Price रंग जमा देगा मार्केट में किफायती कीमत, जबरदस्त 50MP सोनी IMX890 कैमरा सेंसर धाकड़ जूम फीचर से लैस

Realme 12 Pro 5G Price, smartphone series: रियलमी कम्पनी समय समय पर अपने नए नए मॉडल्स को बाजार में लाता रहता है, इसी श्रुंखला में रियल्मी का नया स्मार्टफोन मॉडल बाजार में आने की दस्तक दे चुका है, जी हाँ दोस्तों रियलमी 12 प्रो 5G की घोषणा कम्पनी की तरफ से हो चुकी है, और … Read more

Rahat Fateh Ali Khan video हुआ वायरल, पहले जूते से पीटा फिर दी सफाई

Rahat Fateh Ali Khan video, पहले जूते से पीटा फिर माँगी माँफी वीडियो हुआ वायरल सफाई में कहा- उसमें पीर साहब का दम किया पानी था  : पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सामने आया है, यह एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर … Read more

keshav maharaj ram siya ram song: पूरे भारत देश में आज का दिन बहुत ही ख़ास होने जा रहा है

keshav maharaj ram siya ram song : पूरे भारत देश में आज का दिन बहुत ही ख़ास होने जा रहा है, अयोध्या में बड़ी संख्या में लाखों सनातनी पहुँच चुके हैं , और तस्वीरें आना शुरू हो गई हैं , इस बीच दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह … Read more

Ayodhya Route Diversion : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे यातायात डायवर्जन

Ayodhya Route Diversion : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे यातायात डायवर्जन बाह्य जनपद यातायात डायवर्जन दिनांक 20.1.2024 को समय 20.00 बजे से जनपद अयोध्या के निवासियों तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित होने वाले पासधारक महानुभावों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का सम्पूर्ण डायवर्जन निम्नानुसार किया जाएगा। [Ayodhya Route Diversion] … Read more

Sania mirza net worth : 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की मालकिन हैं सानिया मिर्ज़ा

Sania mirza net worth : 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की मालकिन हैं सानिया मिर्ज़ा आप जानकार हैरान हो जाएंगे,  जी हाँ सही पढ़ा आपने, सोशल मीडिया में इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मालिक के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा बनी हुई  है , भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब … Read more

WORLD Hindi Diwas : किस प्रधानमंत्री ने घोषणा की विश्वहिन्दी दिवस की और दुनिया में कितने नंबर पर है हिन्दी भाषा जानें

WORLD Hindi Diwas 2024:   आप सभी को WORLD Hindi Diwas  क्या आप सभी जानते हैं की आज भी हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नही बल्कि राजभाषा है यानी राज्य के कामकाज में इस्तेमाल की जानेवाली भाषा | राष्ट्रभाषा बनाने को लेकर काफी बहसें हुई लेकिन कोइ हल सामने न आया | क्या आप जानते हैं की … Read more

Disclaimer

The information provided on newshindtimes.com is for general informational purposes only. While we strive to provide accurate and up-to-date information, we make no representations or warranties of any kind, express or implied, about the completeness, accuracy, reliability, suitability, or availability of the information contained on our website or related graphics. Accuracy of Information The content … Read more

Contact us

We would love to hear from you! If you have any questions, feedback, or inquiries, please don’t hesitate to get in touch with us. Our team is here to assist you. Support Press and Media If you are a member of the press or media and would like to get in touch with us for … Read more

Exit mobile version