ICAI CA Foundation Result Dec 2023 (Out) Live सीए परीक्षा के परिणाम घोषित स्कोरकार्ड icai.nic.in पर, उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का प्रतिशत 29.99% रहा

ICAI CA Foundation Result Dec 2023 (Out) Live: परीक्षा के परिणाम को 7 फरवरी, 2024 को घोषित किया गया है। इस परीक्षा में कुल 41,132 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है ।

ICAI CA Foundation Result Dec 2023 (Out) Live

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 7 फरवरी, 2024 को दिसंबर परीक्षाओं के लिए सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर देख सकते हैं। सीए फाउंडेशन परिणाम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके जांचा जा सकता है।

परिणामों के साथ, आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन पास प्रतिशत 2023 भी जारी किया है। सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए कुल 1,37,153 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 41,132 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

ICAI CA Foundation Dec 2023  की परीक्षाएं 31 दिसंबर, 2,4 और 6 जनवरी को चार दिनों में ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गईं थी । परीक्षाएं भारत के 280+ शहरों और विदेश के 8 शहरों में ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गईं थी । परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत प्रश्नपत्रों में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होते हैं ।

सीए फाउंडेशन रिजल्ट दिसंबर 2023 कैसे जांचें? (How to Check CA Foundation Result December 2023?)

नीचे वे स्टेप्स बताए जा रहे हैं जिनकी सहायता से पालन करके उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।·

• आईसीएआई सीए परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर जाएं·

• आईसीएआई फाउंडेशन परिणाम दिसंबर 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें·

• इसके बाद, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा·

• सबमिट बटन पर क्लिक करें·

• सीए फाउंडेशन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा·

• भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और सहेजें

सीए फाउंडेशन क्वालीफाइंग मार्क्स (CA Foundation Qualifying Marks)

आईसीएआई ने यह भी निर्दिष्ट किया है कि सीए फाउंडेशन परीक्षा में योग्य माने जाने के लिए छात्रों को कितने अंक प्राप्त करने होंगे। छात्रों को प्रत्येक विषय में व्यक्तिगत रूप से और समग्र रूप से भी अर्हक अंक प्राप्त करने होंगे। सीए फाउंडेशन योग्यता प्रतिशत नीचे उल्लिखित किया गया है:

सीए फाउंडेशन पासिंग मार्क्स 2023

(CA Foundation Passing Marks 2023)

विषय

(Subjects)

उत्तीर्ण प्रतिशत

(Passing Percentage

लेखांकन पाठ्यक्रम के सिद्धांत और व्यवहार 40%

(Principles and Practices of Accounting Syllabus)

40%

व्यापार कानून

(Business Laws)

मात्रात्मक रूझान

(Quantitative Aptitude)

व्यावसायिक अर्थशास्त्र

(Business Economics)

कुल मिलाकर 50%

(Overall aggregate)

50%

सीए फाउंडेशन परिणाम दिसंबर 2023 में उल्लिखित विवरण (Details Mentioned on CA Foundation Result Dec 2023)

सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 स्कोरकार्ड में निम्नलिखित विवरण होंगे (The CA Foundation Dec 2023 scorecard will contain the following details)

•उम्मीदवार का नाम

•रोल नंबर

•पेपर नंबर

•विषय का नाम

•अंक प्राप्त की

• परिणाम स्थिति (प्रत्येक विषय के लिए)

सीए फाउंडेशन पास प्रतिशत (CA Foundation Pass Percentage)

आईसीएआई ने नतीजों के साथ सीए फाउंडेशन 2023 पास प्रतिशत भी जारी किया है। सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 पास प्रतिशत परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों की तुलना में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या को दर्शाता है। सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 का पास प्रतिशत नीचे दिया गया है:

सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 पास प्रतिशत

(CA Foundation Dec 2023 Pass Percentage)

विवरण

(Particulars)

उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या

(No. of candidates appeared)

    उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या

(No. of candidates passed)

उत्तीर्ण प्रतिशत

(Pass Percentage)

पुरुष (Male) 71966 21728 30.19%
महिला (Female) 65187 19404 29.77%
कुल (Total) 137153 41132 29.99%

 

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 पुरानी योजना के तहत आयोजित आखिरी परीक्षा थी। नई आईसीएआई योजना 1 जुलाई, 2023 को प्रभावी हो गई है। सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार नई योजना के अंतर्गत सीए इंटरमीडिएट कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने के पात्र बन जाएंगे।

यह भी देखें

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024: direct link महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखें रिज़ल्ट

Read more

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024: direct link महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखें रिज़ल्ट

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024: direct link महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखें रिज़ल्ट :  कला निदेशालय महाराष्ट्र की तरफ सेलेटेस्ट सूचना प्रसारित हुई है कि महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। भाग लेने वाले कैंडिडेट यहाँ सीधे उपलब्ध लिंक पर अपने रिज़ल्ट को चेक कर सकते हैं, … Read more

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नए मेहमान की उम्मीद, दुसरे बच्चे के आने की खुशखबरी

 विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, एबी डिविलियर्स ने इसकी पुष्टि की है : virat kohli anushka sharma second baby दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया क्योंकि भारत के स्टार बल्लेबाज और उनकी … Read more

Oppo लेकर आ रहा है धाँसू लुक और धाकड़ फीचर्स से लैस स्मार्टफ़ोन हो जाइए तैयार

Oppo Reno 11F launch Date in india : Oppo कम्पनी अपने ऐसे नए मॉडल के साथ मार्केट में आ रही है जिसके धाँसू लुक और धाकड़ फीचर्स से लैस स्मार्टफ़ोन आपके होश उड़ा देंगे, हो जाइए तैयार, ओप्पो कम्पनी अपने ने फरवरी 2024 में अपने रेनो सीरीज का एक धाकड़ स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, … Read more

Vivo अपने दमदार 16GB रैम और 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन से मार्केट में मचाएगा तहलका कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Vivo T3 5G Launch Date in India :  vivo कम्पनी बजट रेंज सेगमेंट से हाई रेंज सेगमेंट के फोन्स के लिए फेमस है, अपने कई सारे दमदार मॉडल्स के बाद vivo अपना नया मॉडल बाजार में उतारने के लिए तैयार है, हाल ही में लांच हुए मॉडल Vivo T2 को भारत में लोगों ने काफी पसंद किया है, इसी श्रुंखला को बरक़रार रखते हुए कम्पनी अपने T सीरीज में एक और बजट स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है Vivo T3 5G इसके लीक सामने आ गए है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन 16GB रैम और 67W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा,

तो आइए आज जानते हैं Vivo T3 5G Launch Date in India , इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी.

vivo T सीरीज के इस मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Android v14 पर बेस्ड है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ नित्रो ब्लेज़ और वेलोसिटी वेव कलर के आप्शन में उपलब्ध होगा, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे |

Vivo T3 5G Launch Date in India

इसे भी देखें OnePlus 12 दमदार फीचर्स से लोडेड धाँसू फोन,

पूरे स्पेसिफिकेशन के लिए चार्ट को देखिए : Highlights

Category Specification
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display
Size 6.58 inches
Type AMOLED Screen
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 413 ppi
Brightness 1600 Nits
Refresh Rate 120Hz
Touch Sampling Rate 480Hz
Display Type Punch Hole
Camera
Rear Camera 108 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording 3840×2160 @ 60 fps
Front Camera 16 MP
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen1
Processor 2.4 GHz, Octa Core Processor
Ram 8 GB+ 8 GB Virtual Ram
Internal Memory 128
Memory Card Slot Yes, Up To 1TB
Connectivity
Network 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth Yes, v5.3
WiFi Yes
USB Mass storage device, USB charging
Battery
Capacity 4700 mAh
Charger 67W Fast Charger
Reverse Charging No

 

Vivo T3 5G Display

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo T3 5G में 6.58 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Vivo T3 5G Battery & Charger

स्मार्टफोन की बैटरी बेहद मायने रखती हैं, तो Vivo के इस फ़ोन में आपको 4700 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगेगा.

Vivo T3 5G camera

कैमरे के मामले में यह एक दमदार फोन गोगा, ऐसा बताया जा रहा है, इसमें यानी Vivo T3 5G के रियर में 108 MP + 2 MP को ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo T3 5G Ram & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिससे आप स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Vivo T3 5G Launch Date in India & Price 

जहाँ तक Vivo T3 5G Launch Date in India की बात है तो आपको बता दें की कम्पनी द्वारा अभी तक कोई ओफ्फिसियल अनाउंसमेन्ट सामने नहीं आया है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 11 अप्रैल 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹21,990 से शुरू हो सकती है.

Read more

Realme 12 Pro 5G Price रंग जमा देगा मार्केट में किफायती कीमत, जबरदस्त 50MP सोनी IMX890 कैमरा सेंसर धाकड़ जूम फीचर से लैस

Realme 12 Pro 5G Price, smartphone series: रियलमी कम्पनी समय समय पर अपने नए नए मॉडल्स को बाजार में लाता रहता है, इसी श्रुंखला में रियल्मी का नया स्मार्टफोन मॉडल बाजार में आने की दस्तक दे चुका है, जी हाँ दोस्तों रियलमी 12 प्रो 5G की घोषणा कम्पनी की तरफ से हो चुकी है, और … Read more

Tata Tiago vs WagonR पछताने से बचें, किफायती बजट में सबसे सेफ्टी कार ? जानें पूरी जानकारी

Tata Tiago vs WagonR किफायती बजट में सबसे सेफ्टी कार ? : टाटा मोटर्स भारत की एक जानी मानी और दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को समय समय पर अपनी टेक्नोलोजी को अपडेट करते हुए बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए हमेशा क्रियाशील रहती है । इस मामले में मारूति कम्पनी … Read more

Preeti Rajak कौन है ? जो भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बनी…जानें

जानिए कौन है भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार Preeti Rajak : मेहनत और लगन के बल पर खुद को साबित कर प्रीती रजक ने बनाई अपनी जगह, बनी भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार, भारतीय सेना की मशहूर ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर प्रमोट किया गया । सूबेदार प्रीति … Read more

RRB ALP Recruitment 2024 : रेलवे में बंपर भर्ती की घोषणा, असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन 20 जनवरी से, step by step जानें पूरी जानकारी

RRB ALP Recruitment 2024 Notification :  रेलवे में बंपर भर्ती की घोषणा, असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन 20 जनवरी से, step by step जानें पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है , भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस का  डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध करवा दिया है | अगर … Read more

CTET Admit Card 2024 download here : यहाँ से करें डाऊनलोड, परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी,

CTET Admit Card 2024 download here : यह जानकारी कन्फर्म है की CTET 2024 की परीक्षा 21 जनवरी की तारीख को होने जा रही है | इस परीक्षा में शामिल होनेवाले उमीदवार कुछ आसान चरणों में अपना Admit card डाउनलोड कर सकते हैं | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [CBSE] ने CTET की जनवरी 2024 परीक्षा … Read more

Exit mobile version