About Us- Newshind Times – न्यूज़हिन्द TIMES

Newshind Times [न्यूज़हिन्द TIMES] : न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. न्यूज़हिंद TIMES का मुख्य उद्देश्य है जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. न्यूज़हिन्द टाइम्स का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है। हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, उपयोगकर्ता रुचि जानकारी, अजीब समाचार, ज्योतिष समाचार, व्यापार समाचार, खेल समाचार, जीवन शैली समाचार इत्यादि को कवर करने वाले तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

न्यूज़हिन्द TIMES की कहानी

इस वेबसाइट की योजना के समय ही सभी मालिकों और लेखकों को सभी हद तक तय था की इस न्यूज़ वेबसाइट को क्यों बनाया गया है. सोशल मीडिया के समाचार और टेक्नोलॉजी, उपयोगकर्ता की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है, यही एकमात्र कारण था कि इस दिमागी बच्चे को आकार लेने में लगभग एक वर्ष लग गया। Newshind Times का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो उन्हें दैनिक जीवन में मदद करती है, साथ ही ऐसी सामग्री जो मनोरंजन प्रदान करती है और पढ़ने की इच्छा को संतुष्ट करती है।

इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की नवीन समाचार और जानकारियाँ मिलेगी–

  • मनोरंजन समाचार
  • चलचित्र
  • वेब सीरीज
  • टीवी शो
  • तकनीक सम्बन्धी समाचार
  • वेब-कहानियां
  • शेयर बाजार
  • ऑटो
  • वगैरह

न्यूज़हिंद TIMES टीम 

Pankaj Kumar, Founder, NewshindTimes.com : पंकज कुमार पिछले 15 वर्षों से न्यूज़ मीडिया से जुड़े हैं और कई न्यूज़ ब्लॉग और डेली न्यूज़पेपर्स के साथ काम कर चुके हैं, लगातार लेखन के विभिन्न आयामों से सम्बंधित हैं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढाई पूरी करने के बाद दिल्ली और फिर वर्तमान में मुम्बई में हैं, ग्लोबल नोलेज न्यूज़पेपर के प्रमुख सम्पादक के रूप में पिछले दस सालों से जुड़े हुए हैं, न्यूज़हिंद TIMES को सामने लाने का उद्देश्य लोगों को देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से लगातार अपडेट रखने का है |

Pradeep Mishra,CEO, newshindtimes.com इन्होने MSc. (Biotech) की पढाई की है और हेल्थकेयर और मेडीकल के फिल्ड में लगातार कार्यरत हैं, साथ ही साथ म इनका ब्लॉग लेखन में भी सक्रीय प्रभाव रहा है, वर्तमान समय में अयोध्या में रहते हुए , अपनी कम्पनी को आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही साथ अपनी रुचि के अनुसार ब्लॉग लेखन में भी पूरी तरह से सक्रीय रत रहते हैं, 

 

Shikha Deep , Writer, newshindtimes.com शिखा का लेखन शौक पढ़ाई करते-करते उन्हें ब्लॉग्गिंग की ओर ले आया, समाज और राजनिती के साथ साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी को बटोरने और अपनी लेखनी के जरिए लोगों तक पहुंचाने का इनका सकारात्मक उद्देश्य इन्हें एक यूनिक पर्सनैलिटी बनाता है, न्यूज़हिंद पर आपको इनके ज़रिए  पोलिटिक्स , सोशल खबरें हेल्थ टिप्स और साथ ही साथ मूवीज, वेब सीरीज, लेटेस्ट बॉलीवुड के बारे में भी लेख मिलेंगे. इसलिए तो इन्हे newshindtimes.com पर इस तरह खबरों की जिम्मेदारी दी गयी है. 

Abhishek Kumar, Writer, newshindtimes.com अभिषेक कुमार का हमेशा से मन तेज रफ़्तार गाड़ियों में लगता है. पिछले 3 साल से ये गाड़ियों के बारे में लेखन कर रहे है, लेकिन उससे सालो पहले से इनकी रूचि गाड़ियों में है. उनके फीचर्स के बारे में जानना और उसके बारे में लिखना इन्हे बेहद पसंद है, इसलिए तो न्यूज़हिंद TIMES पर ये ऑटोमोबाइल केटेगरी में लेखन कर कार्य रहे है और दर्शको को इनके लिखे शब्द काफी रचनात्मक लगते है.

Aadarsh Kumar, Writer, newshindtimes.com 

मैं आदर्श,  अपने लेखन कला के जरिए पिछले 3 सालों से लोगों को लिखित जानकारी के रूप मदद करता आ रहा हूँ. मुझे लिखित रूप में जानकारी साझा करने में अच्छा लगता है. नए नए मोबाइल , गैजेट और आधुनिक विज्ञान से सम्बंधित जानकरियों से आपको साझा करते हुए अपडेट रखेंगे आदर्श जी |

Hareesh Shrivastava, Writer, newshindtimes.com हरीश श्रीवास्तव , जो की प्रयागराज हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं ,और पिछले 15 वर्षों से प्रैक्टिस में लगे हैं, एक मंझे हुए जानकार होने के साथ श्री हरीश लगातार न्यूज़हिंद TIMES के जरिए अपने लेखन से कानून और कोर्ट से सम्बंधित जानकारी और अपडेट्स शेयर करते रहेंगे, आप अपनी किसी भी कानून संबंधी जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं ,  

Shalini, Writer , newshindtimes.com , M.com करने के बाद से ही पिछले चार सालों से शालिनी लगातार इकोनोमिक्स फिल्ड में लेखन कार्य कर रही हैं, पिछले कई सालों से इन्होने फ्रीलांस के रूप में  कई लेख लिखे हैं , यहाँ न्यूज़हिंद पर आपको बिजनेस और शेयर मार्केट से सम्बंधित खबरें पढ़ने को मिलेंगी जिससे हमेशा अपडेट रहने में सहायता और विजनेस के नए नए अवासरों की तलाश पूरी हो सके, 

Chitransh, Writer, newshindtimes.com चित्रांश न्यूज़हिंद TIMES पर शिक्षा और सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियाँ अपने लेखन के द्वारा शेयर करेंगे, ये पिछले पांच सालों से प्रयागराज में रह रहे हैं और विभिन्न मीडिया संस्थाओं के लिए फ्रीलांस लेखन कार्य कर रहे हैं .

 

Deepak Kumar, Writer, newshindtimes.com दीपक कुमार न्यूज़हिंद TIMES के इस ब्लॉग पर धर्म , आध्यात्म और सेल्फ डेव्हलपमेंट जैसी रोजाना की महत्त्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते रहेंगे,  

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version