Sunflower Season 2 trailer: सनफ्लावर सीज़न 2 कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री में सुनील ग्रोवर के साथ शामिल हुईं अदा शर्मा

Sunflower Season 2 Trailer

Sunflower Season 2 trailer:  सुनील ग्रोवर की मुख्य भूमिका वाले सनफ्लावर सीजन 2 के निर्माताओं ने अगले सीजन का आधिकारिक ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है । इस बार इस वेब सीरीज में केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा भी एक नए मिस्टीरियस किरदार के रूप में देखने को मिलने वाली हैं,आइए जानते हैं … Read more

Rashmika Mandanna ने पुष्पा 2 के सेट से फिल्म की साझा की तस्वीर

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के सेट से फिल्म निर्माता सुकुमार की एक तस्वीर पोस्ट की । फिल्म का दूसरा भाग इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगा। इस बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे आर्टिकल देखें । Rashmika Mandanna pushpa 2: यह भी देखें….PUSHPA 2 THE RULE AJAY DEVGAN … Read more

Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती ब्रेन स्ट्रोक! से बिगड़ी तबियत

Mithun Chakraborty Health Update: बता दें की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बीते दिन यानी की 10 फरवरी की सुबह अचानक सीने में तेज दर्द औए बेचैनी की शिकायत के चलते इमर्जन्सी में कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया, तब से उनके चाहने वालों के बीच एक चिंताजनक खलबली मच गई की आखिर उनके फेवरेट अभिनेता को क्या हुआ ? उनके तबियत के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर काफी ज्यादा सवाल पूछ रहे हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अचानक सीने में तेज दर्द उठने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें एमरजैंसी यूनिट में भर्ती कराया गया है, वहां उनके इलाज जारी है। अब अस्पताल की तरफ से उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आई है, जिससे उनके फैंस को राहत मिली है। यदि आप भी मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ अपडेट के बारे में डीटेल्स जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं Mithun Chakraborty Health Update ।

Mithun Chakraborty Health Update

यह भी देखें Mithun Chakraborty Health News अभिनेता मिथुन 73 की उम्र में तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द

Mithun Chakraborty Health Update: डॉक्टर ने दिए बड़े अपडेट

आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को अस्पताल में अचानक भर्ती करने से उनके फैंस के बीच खलबली मची हुई है। अब अस्पताल के द्वारा जारी किए गए बयानों में बताया गया है, कि बॉलीवुड अभिनेता को स्ट्रोक आया था। डॉक्टर की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

शनिवार को अपोलो अस्पताल द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दाहिनी तरफ ऊपर के हिस्से में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9:40 बजे अपोलो मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल कोलकाता में भर्ती आपातकालीन विभाग में कराया गया था। निचले अंग मस्तिष्क की ईएमआरआई सहित आवश्यक प्रयोगशाला और रेडियोलॉजी की जांच की गई।

Mithun Chakraborty Health Update: अभिनेता को आया ब्रेन स्ट्रोक

बता दूं कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन Ischemic Cerebrovascular Accident का पता चला है। फिलहाल वह पूरी तरह से होश में है, स्वस्थ और नरम आहार ले रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की आगे न्यूरो फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट और गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर की एक टीम उनके हेल्थ पर अपनी पहली नजर बनाए हुए हैं, और उनकी निगरानी में है।

इससे पहले उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने अपने पिता के स्वास्थ्य लेकर बताया था कि उन्होंने रुटीन चेकअप को मद्दे नजर रखते हुए अस्पताल लाया गया है, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

हाल में ही पद भूषण से सम्मानित किए गए हैं मिथुन चक्रवर्ती

आपको बता दूं कि अभिनेता मिथुन चक्रबर्ती को भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। इसके बाद अभिनेता सोशल मीडिया पर भारत सरकार और फैंस के लिए शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने कहा सब को धन्यवाद इतना प्यार और सम्मान देने के लिए। मैं इस पुरस्कार को भारत और दुनिया में मेरे सारे प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं, जो भी जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरे शुभचिंतकों को सबको मैं यह समर्पित कर रहा हूं मुझे इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Read more

Mithun Chakraborty Health News अभिनेता मिथुन 73 की उम्र में तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द

Mithun Chakraborty Health News: गनमास्टर G-9 हो या अग्निपथ के नारियल पानी वाले या गोलमाल में कामेडी से दर्शकों को गुदगुदाते, अपने मार्शल आर्ट एक्शन और बेहतरीन कामेडी और इंटेंस इमोशनल परफोर्मेंस के लिए दर्शकों के बीच अपनी ख़ास जगह बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता होगा? इन्होंने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दी हैं।

Mithun Chakraborty Health News

एक समय था जब बॉलीवुड मिथुन चक्रवर्ती के नाम से जाना जाता था और इनकी लोकप्रियता अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा रहता था। यदि आप भी 80 और 90s के किड है, तो आप भी उनके फिल्मों के दीवाने होंगे उन्होंने बॉलीवुड के तमाम अभिनेत्री के साथ फिल्मों में काम किया है। समय समय पर सोशल मीडिया पर भी मिथुन जी के वीडियो सामने आते रहते हैं, और अक्सर उन्हें डांस रियलिटी शो में भी बतौर जज देखा जाता है। ‘डांस इंडिया डांस’ रियल्टी शो में उनका जज करते वक्त का डायलोग  ‘क्या बात” तो जैसे हर किसी के लिए तकिया कलाम बन गया है |

इन दिनों हाल में ही सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रबोर्ती जी से संबंधित एक खबर सामने आ रही है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह खबर मिथुन चक्रवर्ती के फैंस को काफी गहरा धक्का भी दे सकता है। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती जी की तबियत अचानक बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। खबरों की माने तो एक्टर को सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस हुई है। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फैंस उनके ठीक होने की जल्द ही दुआ मांग रहे हैं। यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहिए तो आइए जानतें है क्या है उनकी तबियत की वजह ।

Mithun Chakraborty Health News latest: अचानक सीने में दर्द उठने की शिकायत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अचानक सीने में दर्द उठा है, जिसके कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दूं कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अभी 73 साल के हैं। शनिवार के सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की खबरों की माने तो मिथुन के बड़े बेटे मिमोह का कहना है, कि उनके पापा बिल्कुल ठीक हैं। वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। मिथुन चक्रवर्ती को हाल में ही प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पद्म भूषण मिलने के बाद उन्हें उन्हें खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार पाकर काफी खुश हूं।

Mithun Chakraborty latest news हाल में ही पद्म भूषण से नमाजे गए थे मिथुन चक्रवर्ती

आपको बता दें कि हाल में ही अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस चीज को लेकर अभिनेता ने काफी खुशी जाहिर की थी और अपनी फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. यह अद्भुत और अलग एहसास है, मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है।

इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद मैं इस अवार्ड को अपने फैन्स को डेडिकेट कर रहा हूं। यह अवार्ड दुनिया भर में मौजूद मेरे उन फैंस के लिए है, जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया मेरा यह पुरस्कार सभी शुभचिंतकों को जाता है।

Mithun Chakraborty biography, age, birth, place, awards, wife, films दर्शकों और आलोचकों दोनों के ही हमेशा फेवरेट रहे हैं मिथुन

biography, birth, place, wife: मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकता यानी पश्चिम बंगाल में हुआ था | इस समय मिथुन 73 वर्ष के हैं, इन्होने कोलकाता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कालेज से केमिस्ट्री साइंस में B.Sc में ग्रेद्युएश्न की डिग्री हासिल की और इसके बाद अभिनय की शिक्षा के लिए भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्युट, पुणे ज्वाइन कर लिया, फिर वहां से एक्टिंग में स्नातक किया ,

बहुत कम  लोग जानते हैं ही मिथुन को मार्शल आर्ट में महारत हासिल है, मिथुन जी के कैरियर की शुरूआत हुई 1976 में फिल्म मृगया से, यह फिल्म मृणाल सेन ने बनाई थी जिसके लिए मिथुन को नेशनल अवार्ड भी मिला था बेस्ट एक्टर का | साल 1982 में मिथुन की फिल्म डिस्को डांसर ने उन्हें लोकप्रियता की उंचाईयों परr पहुंचा दिया,

मिथुन ने साल 1979 में अभिनेत्री योगिता बली से शादी कर ली जिनसे उनके चार बच्चे हैं | वे चार बच्चे, तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं। सबसे बड़े बेटे हैं मिमो चक्रबर्ती जिन्होंने 2008 में बॉलीवुड फिल्म जिमी से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की.लेकिन उन्हें कोइ ख़ास सफलता हतः नहीं लगी,  उनके दूसरे बेटे, का नाम है  रिमो चक्रवर्ती जिसने फिल्म फिर कभी में छोटे मिथुन की भूमिका में अभिनय किया था। मिथुन के अन्य दो बच्चे नमाशी चक्रवर्ती और दिशानी चक्रवर्ती अभी पढाई कर रहे हैं। नामाशी ने अभी हाल ही में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी एक फिल्म बैद बॉय से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरूआत की है, दिशानी चक्रबर्ती अभी पढाई कर रही हैं |

Mithun Chakraborty Awards :

  • साल 1977 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड फिल्म ‘मृगया’ के लिए, नेशनल अवार्ड मिला था, आपको बता दें की यह फिल्म इनकी पहली ही फिल्म थी और पहली ही फिल्म में देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है किसी अभिनेता के लिए |
  • साल 1993 में एक बार फिर इन्हें ताहादेर कथा के लिए रास्ट्रीय पुरस्कार मिला |
  • और साल 1996 में सर्वश्रेस्ठ सहायक अभिनेता के लिए रास्ट्रीय पुरस्कार फिल्म स्वामी विवेकानंद के लिए मिला |
  • साल 1990 में इन्हें फिल्म अग्निपथ के लिए सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला |
  • और साल 1995 में फिल्म जल्लाद के लिए बेस्ट खलनायक का पुरस्कार मिला |
  • साथ ही इसी फिल्म के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड भी इसी साल फिल्म जल्लाद के लिए मिला |
  • 2007 में स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान भी मिल चुका है |

इन सबके आलावा कई बंगाली अवार्ड और कई और भी अवार्ड्स मिथुन जी के नाम हैं ,

Mithun Chakraborty Health News वीडियो यहं देखें

Mithun Chakraborty Health News की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करें 

Read more

Lal Salaam film Review: इमोशन से लबरेज़ रजनीकांत की लाल सलाम एक धार्मिक राजनीतिक फिल्म की तरह उभरती है

Lal Salaam film Review: विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत द्वारा अभिनीत निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ वैसे तो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देती है। फिल्म की मंशा बेहद ही सराहनीय है लेकिन सिनेमा के दृष्टिकोण से फिल्म शीर्ष पर पहुँचने से चूक करती … Read more

ali fazal : मिर्जापुर के गुड्डू भैया असल जिन्दगी में बनने जा रहे हैं पापा, जी हाँ ऋचा चड्ढा, अली फज़ल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं

ali fazal यानी मिर्जापुर के गुड्डू भैया असल जिन्दगी में बनने जा रहे हैं पापा: जी हाँ दोस्तों ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाली पोस्ट से इसका खुलासा किया । ऋचा चड्ढा, अली फज़ल अपने पहले बच्चे की … Read more

Bhakshak movie Review :समाज की गंदगी की घिनौनी तस्वीर दिखाती भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक

Bhakshak movie Review :भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव की “भक्षक” दुर्व्यवहार की एक कहानी जो हिलाकर रख देती है एक दर्दनाक कहानी है, जो हमें अपने अंदर झाँकने के लिए प्रेरित करती हुई बयान की गई  है । फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार, 9 फरवरी को हुआ। Bhakshak movie Review :संक्षेप में … Read more

esha deol bharat takhtani जब ईशा देओल ने कहा कि भरत तख्तानी से शादी के बाद वह शॉर्ट्स नहीं पहन सकतीं

esha deol bharat takhtani : ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 12 साल बाद अलग होने की घोषणा की है । इस बीच, ईशा की किताब ‘अम्मा मिया’ के एक अंश में उन्होंने भरत के परिवार के साथ रहने के बाद अपनी जीवनशैली में आए बदलावों का जिक्र किया है।

esha deol bharat takhtani

esha deol bharat takhtani news संक्षेप में

  • ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 12 साल बाद एक दुसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है और इसकी घोषणा भी कर दी है।
  • ईशा ने अपनी कितान किताब ‘अम्मा मिया’ में शादी के बाद उनकी जीवनशैली में आए बदलावों का खुलासा किया गया है, जिसमें शॉर्ट्स पहनकर घूमने में असमर्थता भी शामिल है।
  • ईशा और भरत ने साल 2012 में इस जोड़े ने शादी की थी ।
  • ईशा और भरत की शादी 2012 में हुई थी। उन्होंने आपसी मतभेदों के कारण रिश्ता तोड़ दिया।
  • ईशा और भरत के दो बेटियां हैं जिनका नाम राध्या और मिराया है |माता पिता ने  बच्चों के संयुक्त परवरिश की जिम्मेदारी ली  है |

esha deol bharat takhtani news : ईशा देओल और भरत तख्तानी शादी के 12 साल बाद अलग हो गए हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर भी एक बयान में, उन्होंने उल्लेख किया कि वे अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया की संयुक्त रूप से देखभाल करेंगे। इस बीच दोनों के अलग होने की खबरों के बीच ईशा की किताब ‘अम्मा मिया’ का एक अंश वायरल हो रहा है। किताब के अंश में ‘धूम’ फिल्म का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री ईशा ने उल्लेख किया है कि भरत के परिवार के साथ रहने के बाद वह घर में शॉर्ट्स और गंजी (टैंक टॉप) पहनकर नहीं घूम सकती थीं।

ईशा देओल और भरत तख्तानी अब साथ नहीं हैं. 2020 में ईशा ने ‘अम्मा मिया’ नाम से एक किताब प्रकाशित की थी। उसमें, उन्होंने उन बदलावों का जिक्र किया जो उन्हें अपनी शादी के बाद भरत के परिवार के साथ रहने के बाद करने पड़े। उन्होंने अपनी किताब में लिखा, ”जब 2012 में हमारी शादी हुई, तो कई चीजें बदल गईं थी । हालाँकि, भरत ने बताया कि उनका परिवार ‘अद्भुत’ था जिसने ईशा को ‘सहजता से अपने साथ’ ले लिया।

esha deol की किताब ‘अम्मा मिया’

ईशा ने आगे किताब में लिखा है कि तख्तानी परिवार की सभी महिलाएं अपने पतियों के लिए ‘स्वादिष्ट खाने का डब्बा’ (लंच बॉक्स) पैक करती थीं, लेकिन भरत से मिलने से पहले उन्होंने खाना बनाने के नाम पर ‘कभी एक भी चीज नहीं पकाई थी।

ईशा ने कहा कि उनकी सास ने ‘कभी इस बात पर जोर नहीं दिया’ कि वह रसोई में जाकर ‘कोई भी रूढ़िवादी काम करें जो एक बहू के रूप में उनसे कराया गया था।’ उन्होंने यह भी लिखा, “वास्तव में, वह हमेशा मुझसे कहती हैं कि मैं उनके तीसरे बेटे (भरत और उनके भाई के बाद) की तरह हूं। और चूँकि मैं घर में पहली बहू थी, इसलिए मुझे बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था। कोई न कोई मुझे हमेशा चॉकलेट ब्राउनी और फल और क्रीम भेजता रहता था ।”

esha deol bharat takhtani घोषणा :

7 फरवरी को ईशा और भरत ने अलग होने के फैसले के बारे में एक संयुक्त बयान जारी किया था। उनके बयान में कहा गया है, “हमने पारस्परिक रूप से और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। उन्होंने एक अपील बी की जिसमें कहा की “हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी गोपनीयता का सम्मान किया जाता है।”

esha deol bharat takhtani अगर आपको मिली यह जानकारी  पसंद आई हो तो कमेन्ट  में  हमें जरूर बताएं

Read more

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film सेक्स सीन्स पर सेंसर की कैंची, शाहिद और कीर्ती की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर सेंसर के निर्देश

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film सेक्स सीन्स पर सेंसर की कैंची,मुंबई: आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की उलझने बढीं हैं, फिल्म रीलिज़ के लिए तैयार है और आने वाली 9 फरवरी को रिलीज़ होगी लेकिन उससे पहले ही सेंसर बोर्ड ने फलम के सेक्स सीन्स पर अपनी कैंची … Read more

Lal Salaam Trailer: रजनीकांत के साथ दिखेंगे वर्ल्ड चैम्पियन क्रिकेटर कपिल देव

Lal Salaam Trailer में रजनीकांत के साथ दिखेंगे वर्ल्ड चैम्पियन कपिल देव: रजनीकांत की स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म जल्द होगी रिलीज़, बड़े पर्दे पर शानदार इंटरटेनमेंट की उम्मीद की जा रही है साथ ही इस फिल्म में वर्ल्ड कप क्रिकेट चैम्पियन क्रिकेटर कापिल देव भी दिखाई देने वाले हैं, रजनीकांत, विष्णु विशाल और विक्रांत अभिनीत फिल्म … Read more

Exit mobile version