Binny Bansal flipkart Co-Founder ने फ्लिप्कार्ट बोर्ड से दिया इस्तीफ़ा : बिन्नी बंसल जो की फ्लिप्कार्ट के को-फाउंडर हैं उन्होंने flipkart के बोर्ड सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने इसके पीछे की वजह अपना नया ई-कॉमर्स उद्यम शुरू करने की बताई है,
Binny Bansal flipkart Co-Founder का इस्तीफ़ा
जिस तरह बिन्नी ने इस्तीफे का फैसला लिया है इसी तरह कुछ साल पहले सचिन बंसल जो की flipkart के Co-Founder थे उन्होंने भी ऐसा ही किया था , सचिन ने flipkart छोड़ने के बाद एक नया उद्गम शुरू किया जिसे नवी फिनटेक के नाम से जानते हैं, सचिन ने अपने इस्तीफे का फैसला बहुत ही सूझ बूझ के साथ लिया था और उसके आधार पर वो अपना नए उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं, बिन्नी के बारे में भी ऐसा ही कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद बिन्नी बंसल भी ई-कॉमर्स क्षेत्र में फिर से प्रवेश करने के इरादे का संकेत देने वाली रिपोर्ट आने लगी है ।
highlights
Company Name | Flipkart |
Founded in year | 2007 |
Founder | Sachin Bansal
Binny Bansal |
service | online shopping |
Parent company | Walmart |
Industry | E-commerce |
Present owner | Walmart [75%]
others [25%] |
यह भी देखें …. Apple shut down AI : एप्पल ने लिया बड़ा फैसला सैकड़ों की नौकरी पर खतरा
flipkart story in short
फ्लिपकार्ट की स्थापना अक्टूबर 2007 में बैंगलोर में की गई थी | इसकी स्थापना IIT, दिल्ली के छात्र और अमेज़ॅन के कर्मचारि रह चुके सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी | कंपनी ने शुरुआत में देश भर में ऑनलाइन पुस्तक बिक्री की शिपिंग पर ध्यान केंद्रित किया। बाद में फ्लिपकार्ट धीरे-धीरे आगे बढ़ी और 2008 तक प्रति दिन 100 ऑर्डर का बिजनेस प्राप्त करने लगी। इसके बाद धीरे धीरे फ्लिप्कार्ट ने बाकी सभी प्रोडक्ट्स को भी online शोपिंग के लिए लाना शुरू किया और वर्तमान में देश की एक बड़ी कम्पनी बनकर काम कर रही है |
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने हाल ही में स्टार्टअप में अपनी बची हुई शेष हिस्सेदारी बेचने के बाद ई-कॉमर्स के बोर्ड ऑफ़ मेम्बर्स से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है ।
उनका इस्तीफा देना पहले की रिपोर्टों का अनुसरण करते हुए उनके बारे में बताता है की जो उनके सह-संस्थापक, सचिन बंसल ने किया वैसा ही कुछ करने का वो भी मन बना रहे हैं अपने Co-Founder के नक्शेकदम पर चलते हुए ई-कॉमर्स क्षेत्र में वो फिर से प्रवेश करने के इरादे का संकेत दे रहे हैं,
Binny Bansal net worth, age, spouse,
Name | Binny Bansal |
Age | 42 (Born 1982) Chandigharh |
Wife | Trisha Bansal |
Chinldren | 2 |
Net worth | 140 crore (USD) [2024] forbes |
Education | IIT, DELHI and St.Anne’s convent school |
Organization Founded | Flipkart |
इसे भी देखें___‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ से सावधान वायरल
Binny Bansal flipkart Co-Founder ने इस्तीफे के दौरान कहा
अपने आधिकारिक इस्तीफे के दौरान बिन्नी बंसल ने अपनी बात कही जिसमें उन्होंने पिछले 16 वर्षों में फ्लिपकार्ट समूह की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और एक सक्षम नेतृत्व टीम के साथ कंपनी की मजबूत स्थिति में पहुचाने की बात कही । उन्होंने कहा, ” मैं यह जानता हूँ की अब कंपनी की बागडोर सक्षम और काबिल हाथों में है, तो इस विश्वास के साथ, मैंने अब कम्पनी से अलग हटने का फैसला किया है, । मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे ग्राहकों के लिए नए नए जरूरी चेंजेस समय समय पर जारी रखेंगे, और मैं हमेशा flipkart का एक मजबूत समर्थक बना हुआ हूं।”
Binny Bansal flipkart Co-Founder के इस्तीफे पर Walmart की तरफ से बयान
अंतर्राष्ट्रीय रणनीति और विकास के कार्यकारी उपाध्यक्ष और एशिया और वॉलमेक्स के क्षेत्रीय सीईओ लेह हॉपकिंस ने एक संस्थापक के रूप में कंपनी में बिन्नी के अद्वितीय योगदान को स्वीकार किया और सराहना भी की साथ ही साल 2018 में वॉलमार्ट के निवेश के बाद से बिन्नी बसंल के सलाह और अंतर्दृष्टि के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
यह भी देखें…बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन
flipkart CEO ने कहा
वर्तमान में flipkart के CEO और फ्लिपकार्ट बोर्ड के सदस्य कल्याण कृष्णमूर्ति ने भी बिन्नी की साझेदारी की सराहना की और बोर्ड में उनके द्वारा लाई गई अमूल्य अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता पर प्रकाश डाला । कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट को भारत में शोपिंग के एक्स्पिरिएन्स को बदलने के लिए प्रतिबद्ध एक महान विचार और समर्पित टीम वर्क का परिणाम बताया है।
flipkart ने अपने आपको बेहतरीन अपडेट दिया है, जिसमें वालमार्ट की भूमिका अको नही नकारा जा सकता, समय समय पर flipkart नया करने के प्रयास में बना हुआ है यही कारण है की flipkart आज भी बाजार में अपनी साख बरकरार रख पाने में सक्षम है |
flipkart Co-Founder Binny Bansal से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेन्ट में अवश्य अपने विचार साझा करें धन्यवाद |