Royal Enfield shotgun 650 price : रफ़्तार और स्टायल के दीवानों की पॉवरपैक्ड शॉटगन 650 हुई लांच

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE : बुलेट बाइक के दीवानों का इंतज़ार हुआ ख़त्म अब जल्द ही आपकी शान की सवारी होगी आपकी, धाकड़ लुक और दिल जीत लेने वाले स्टायल के साथ दमदार पॉवरपैक्ड शॉटगन 650 ग्लोबल मार्केट में लांच हो चुकी है , जी हाँ दोस्तों , बुलेट ने अपनी लेटेस्ट नए प्रोडक्शन की SHOTGUN 650 मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया है और भारत में इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है , रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 सेगमेंट में ये कम्पनी की चौथी मॉडल है, आइए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में |

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE : दमदार डिजाइन और फीचर्स

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE से पहले फीचर्स की बात करें तो इसमें टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। Royal Enfield Shotgun 650 कंपनी की पहले से मौजूद Super Meteor 650 से ज्यादा दमदार और लुक्स में बेहतर दिख रही है। लेटेस्ट बाइक में ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । ट्रांसमिशन को स्मूथ और सरल बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है । इस इंजन के साथ यह बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप रफ़्तार के साथ चल सकती है । यानी रफ़्तार के दीवानों की ये पहली पसंद बन सकती है |

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE

डिजाइन की बात करें तो नई Royal Enfield SHOTGUN 650 को रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा रहा है।

लेंथ और माइलेज

लेंथ की बात की जाए तो Royal Enfield SHOTGUN 650 की लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और हाइट 1105mm है। इस बाइक का व्हीलबेस 1465mm, ग्राउंड क्लियरेंस 140mm और सीट हाइट 795mm है। इस बाइक का कुल वजन 240kg है । इस मोटरसाइकल को आप सिंगल सीट या दोनों सीट ऑप्शन के साथ अपना बना सकते हैं । शॉटगन 650 में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही एक लीटर पेट्रोल में यह 20-25 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी फ़ीचर्स : 

कम्पनी ने सेफ्टी का भी बखूबी ध्यान रखते हुए इस मोटरसायकल में राइडर की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं । ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए इनमें ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी उपलब्ध है।

Royal Enfield SHOTGUN 650

Royal Enfield SHOTGUN 650 PRICE :

अब यहाँ कीमत की बात करें तो तीन वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है, Royal Enfield SHOTGUN की 650cc सेगमेंट में यह बाइक भी Super Meteor 650, Continental GT 650 और Interceptor 650 की लाइन अप में शामिल हो गई है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन के साथ 3 मॉडल्स में पेश किया जा रहा है।

इनमें Metal Grey की कीमत 3,59,300 रुपये (एक्स शोरुम) है। वहीं Plasma Blue और Green Drill की कीमत 3,70,138 रुपये (एक्स शोरुम) है। इसके Stencil White वैरिएंट की कीमत 3,73,000 रुपये (एक्स शोरुम) की रखी गई है ।

Royal Enfield SHOTGUN 650 key highlights
Engine Capacity 647.95 cc
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 240 kg
Fuel Tank Capacity 13.8 liters
Max Power 46.4 bhp

 

Royal Enfield SHOTGUN 650 BOOKING :

Royal Enfield SHOTGUN 650 की बुकिंग भारत में शुरू की जा चुकी है | 15 जनवरी से भारत में इस शानदार बाइक की बुकिंग शुरू है | जो की आने वाली 15 फेब्रुअरी को आपके नजदीकी डीलर्स के यहाँ पहुँच जाएगी, जहाँ टेस्ट ड्राइव और डीलिवरीस मार्च में शुरू होंगी,

अगर आपको Royal Enfield SHOTGUN 650 Price से सम्बंधित जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं , धन्यवाद |

इन्हें भी देखें … Hyundai creta price 

samsung Galaxy 5G M14 PRICE

Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए  

Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,

Ayodhya news

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version