Tecno Spark 20 launch date price in india : बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन

Tecno Spark 20 launch date price in india
Tecno Spark 20 launch date price in india

Tecno Spark 20 launch date price in india : टेक्नो मोबाइल ब्रांड लगातार मार्केट में बना हुआ है और अपने नए नए मॉडल्स के साथ बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करता जा रहा है, इसी श्रुंखला में tecno ने अपना नया मॉडल बाजार में उतारने की झलक देते हुए एक टीज़र साझा किया है, जो की बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन है इस टीज़र को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की आईफोन जैसा दिखने वाले इस फोने के दमदार फीचर्स आपका दिल जीत लेगा,

स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो जल्द ही भारत में अपने स्पार्क 20 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है । इस सीरीज़ में चार नए मॉडल शामिल होंगे: स्पार्क 20, स्पार्क 20 प्रो, स्पार्क 20 प्रो+ और स्पार्क 20सी।

tecno के ओफ्फिसियल X अकाउंट पर शेयर किए गए  लेटेस्ट टीज़र में बेसिक स्पार्क 20 मॉडल की झलक दिखाई गई है। ट्वीट से पता चलता है कि स्पार्क 20  ढेर सारी स्टोरेज के साथ आएगा और साथ ही इसमें बेहतर फ्रंट कैमरा भी होगा जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेस्ट है।

Tecno Spark 20 Launch Date Price In India: 

टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन स्पार्क 20 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने 25 जनवरी को एक लेटेस्ट टीजर जारी करते हुए स्पार्क 20 के लॉन्च की पुष्टि की। जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Tecno Spark 20 के भारत में लॉन्च होने की तारीख की की जानकारी दी है और इसकी संभावित कीमत सीमा भी साझा की है । हालांकि, टिप्सटर ने कोई सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि यह स्मार्टफोन फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है।

Tecno Spark 20 launch date price in india : फोन के स्पेशफिकेशन्स, रिलीज़ तारीख और क़ीमत

कंपनी ने फिलहाल इस नए फोन के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नही किया है, जैसे उसके स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च की तारीख या कीमत। हालांकि, टेक्नो का कहना है कि जल्द ही फोन के सम्बन्ध में और जानकारी सामने आएगी। अगले हफ्ते तक लॉन्च की डिटेल्स का भी खुलासा किया जा सकता है।

पिछली खबरों के मुताबिक, स्पार्क 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल होगा जो HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

Techno Spark 20 Ram & Storage

इसके अंदर, यह मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है,  टेक्नो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Techno Spark 20 Battery & Charger

ये धांसू स्मार्टफोन में एक लंबे चलने वाला बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, जो 5,000mAh बैटरी के साथ आता है इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 80 मिनट का समय लगेगा. और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HiOS 13 स्किन चलाता है।

Techno Spark 20 Camera

पीछे की तरफ इसमें 50 मेगापिक्सल का धमाकेदार कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का तगड़ा शूटर मौजूद है।

साथ ही इस ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

खासियतों की लिस्ट में दो सिम स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर और कुछ खास कलर वैरिएंट्स में लेदर बैक शामिल हैं।

यह भी देखें ……..samsung Galaxy 5G M14 PRICE

Hyundai creta price 

Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version