Ayodhya Route Diversion : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे यातायात डायवर्जन

Ayodhya Route Diversion : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे यातायात डायवर्जन बाह्य जनपद यातायात डायवर्जन दिनांक 20.1.2024 को समय 20.00 बजे से जनपद अयोध्या के निवासियों तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित होने वाले पासधारक महानुभावों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का सम्पूर्ण डायवर्जन निम्नानुसार किया जाएगा।

                                                 Ayodhya Route Diversion : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

[Ayodhya Route Diversion] डायवर्जन आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर निम्नवत लागू रहेगा।

  1. जनपद गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन – गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे डायवर्जन किया जाएगा।
  2. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जाएगा।
  3. जनपद बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे डायवर्जन किया जाएगा।
  4. आगरा एक्सप्रेस- वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज से मोश्रीरामजन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे यातायात डायवर्जनहललालगंज से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा।
  5. सीतापुर, शाहजहांपुर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे डायवर्जन किया जाएगा।
  6. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जाएगा।
  7. सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहन को कूढेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा।
  8. रायबरेली से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा।
  9. लखनऊ, बाराबंकी, की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा।
  10. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा।
  11. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोशाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा।
  12. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगसो पुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्शगंज, बछरावां, शिवगढ़ हेतु हुए हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा।

सीमावर्ती यातायात डायवर्जन (सभी प्रकार के वाहन) दिनांक 20.1.2024 को समय 20.00 बजे से जनपद अयोध्या (UP-42) के छोटे वाहन तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित होने वाले पासधारक महानुभावों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का सम्पूर्ण डायवर्जन निम्नानुसार किया जाएगा।

[Ayodhya Route Diversion] डायवर्जन आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर निम्नवत लागू रहेगा।

  1. अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन यादव नगर थाना गोसाईंगंज से भीटी, हैदरगंढ़, बेरू बाजार, चौरे बाजार से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  2. सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  3. रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  4. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को दिलौना (रामसनेही घाट) से भिटरिया से हैदरगढ़ व दरियाबाद से टिकैतनगर, रामनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  5. लकड़मंड़ी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  6. दुर्गागंज मांझा से नयाघाट अयोध्या की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  7. लोलपुर (गोण्डा), घघौवा (बस्ती) से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  8. सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड) होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  9. सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन जमूरतगंज, इटौरा तिराहा सुल्तानपुर रोड से दाहिने अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियांवा चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  10. रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मिल्कीपुर चौराहे से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड हेते हुए रूदौली अयोध्या नेशनल हाइवे- 27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  11. रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन सरियावां चौराहा से दाहिने महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाइवे- 27 से अपने गंतव्य को जा सकेंगें।
  12. लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन एन०एच०-27 रौनाही फ्लाई ओवर से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  13. अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन पूराबाजार तिराहा थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे ।
  14. सहादतगंज बूथ नं०-01 से नवीन मण्डी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा
  15. मऊशिवाल तिराहा से नवीन मण्डी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  16. रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन नवीन मंडी से शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  17. शान्ति चौक से हाई-वे – 27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  18. अयोध्या शहर की ओर से आने वाले अग्रसेन तिराहे बैरियर से शान्ति चौक, नवीनमंडी अण्डरपास की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  19. जनौरा कट से हाई-वे – 27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  20. साईदाता कुटी से हाई-वे – 27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  21. देवकाली ओवर ब्रिज से हाई-वे – 27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  22. बेनीगंज तिराहे से उदया चौराहा/अयोध्या धाम आने वाले वाहन सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  23. उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार/अयोध्या धाम आने वाले वाहन सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  24. नया सरयू पुल गोण्डा छोर से (श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमन्त्रित अतिथियों के आमन्त्रण पत्र व पासधारक वाहनों को छोड़कर) अयोध्या की और सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  25. अम्बेडकरनगर रोड की ओर से आने वाले वाहन कूढ़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  26. महोबरा ओवरब्रिज चुड़ामणि चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  27. बूथ नं0-04 से साथी तिराहा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  28. साकेत फ्लाई ओवर से लता चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  29. बालू घाट से रामघाट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  30. हनुमान गुफा से लता चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  31. लता चौक से हनुमान गढ़ी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  32. आशिफ बाग से चुड़ामणि चौराहा एवं विद्याकुण्ड की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  33. बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  34. मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
    साथी तिराहा से रामघाट काशीराम कालोनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  35. रामघाट से दीनबन्धु व हनुमान गढ़ी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  36. दीनबन्धु से छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  37. चुडामणि से टेढी बाजार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  38. विद्याकुण्ड से लंगड़वीर चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  39. विद्याकुण्ड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  40. रायगंज पु० चौकी तिराहा से अयोध्या जं० की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  41. साकेतपुरी कालोनी मोड़ परिक्रमा मार्ग से उदया चौराहा एवं महोबरा चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  42. रानोपाली चौराहा से टेढ़ी बाजार लंगड़वीर चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  43. साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  44. टेढ़ी बाजार चौराहा से श्रीराम अस्पताल एवं राम जन्मभूमि थाने की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  45. श्रीराम अस्पताल तिराहा से दन्तधावन की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  46. दन्तधावन कुण्ड तिराहा से हनुमान गढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  47. तुलसी स्मारक सदन चौराहा से हनुमान गढ़ी एवं को० अयोध्या की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  48. गैस गोदाम से राजघाट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  49. गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  50. जैन मन्दिर तिराहा से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं० की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  51. अयोध्या धाम सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  52. गहोई आश्रम से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  53. अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  54. प्रमोदवन तिराहे से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Ayodhya Route Diversion से सम्बंधित जानकारी यदि पसंद आई हो तो कमेन्ट में अवश्य बताएं | 

यह भी देखें ….. एक ऐसा राम मंदिर जिसमें हिन्दुओं को पूजा करने पर है प्रतिबन्ध 
22 जनवरी को रहेगा अवकाश,देखें राम लाला की 51 इंच की भव्य प्रतिमा 

यह भी देखे …Ram Mandir news : 22 जनवरी को RRB ALP Recruitment 2024 Notification :  रेलवे में बंपर भर्ती की घोषणा CTET Admit Card 2024 download here  UGC NET Result 2024  Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए.samsung Galaxy 5G M14 PRICE  Hyundai creta price   Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version