VIRAL : Ram Mandir inauguration के लिए अयोध्या पहुँचें दिग्गज, Anupam Kher और Rajinikanth

VIRAL : Ram Mandir inauguration : के लिए अयोध्या पहुँचें दिग्गज, Anupam Kher meets Rajinikanth : इस समय अयोध्या में देश के दिग्गज आयकन पर्सनैलिटीज पहुँच चुके हैं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर , इसी क्रम में अपने अभिनय के लिए जाने माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और रजनीकांत भी राम मंदिर उदघाटन के मौके पर अयोध्या पहुँच चुके हैं कल यानी 21 जनवरी को अनुपम खेर ने अयोध्या में अपने ‘प्रिय मित्र’ रजनीकांत से मुलाकात की और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताया ।

देश के ढेरों सनातनी और धाम्रिक आस्था से बहरे हुए लोग आज के दिन इस ऐतिहासिक पाक के साक्षी होने वाले है , अयोध्या को शानदार ढंग से सजाया गया है और सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़े दिग्गज नेताओ के अलावा आज 22 जनवरी को सिनेमा, खेल और राजनीति जगत की कई अन्य हस्तियों के साथ राम मंदिर उद्घाटन समारोह संपन्न होने जा रहा है, आज की घटना का गवाह अयोध्या तो है ही साथ ही पूरे देश भर में राम नाम की गूँज मची है,  । 21 जनवरी को अनुपम ने रजनीकांत के साथ एक यादगार तस्वीर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा :Amazing to meet my friend and one and only superstar in Shri Ram Janm Bhumi, ! Jai Shri Ram! 

Ram Mandir inauguration

यह भी देखें…. Indian Police Force watch online Web Series : रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज

अनुपम खेर ने अयोध्या में रजनीकांत से उदघाटन के शुभ समारोह से पहले की मुलाकात , रजनीकांत, अनुपम खेर, धनुष और कई हस्तियां अयोध्या के लिए रवाना हुईं । विभिन्न हवाई अड्डों से उनकी तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित भी हो रही हैं ।

21 जनवरी को अनुपम खेर ने अपने ‘प्रिय मित्र’ रजनीकांत से अयोध्या में मुलाकात की. उन्होंने प्रशंसकों को एक प्यारी सी तस्वीर दिखाई, जो उनकी दोस्ती को दर्शाती है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “श्री राम जन्म भूमि, #अयोध्या में अपने दोस्त और एकमात्र सुपरस्टार #रजनीकांत से मिलना अद्भुत है! जय श्री राम! #थलाइवा (एसआईसी)।”

यह भी देखें …. Merry Christmas review

रजनीकांत की फिल्म जिसने कमाए थे 650 करोड़ [Ram Mandir inauguration ]

सुपरस्टार रजनीकांत ने निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर’ से धूम मचा दी, जिसने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। अभिनेता वर्तमान में निर्देशक टीजे ज्ञानवेल की ‘वेट्टाइयां’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ ‘थलाइवर 171’ भी पाइपलाइन में है । लोकेश कंगराज वही हैं जिन्होंने कैथी, विक्रम और हाल ही में लियो जैसी ब्लाकबस्टर फ़िल्में दी हैं, इनकी हाल ही में रिलीज़ फिल्म लियो जिसमें विजय मुख्य भूमिका में थे कमाई के कई रिकार्ड तोड़ चुकी है |

रजनीकांत आज के बड़े कलाकारों में से एक हैं जिनकी फिल्मो की साउथ से लेकर बोलीवुड तक धूम रहती है, इनके फैन्स इनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कहते हैं || इस बार लोकेश कंगराज के साथ इनकी थलाइवर 171 को लेकर फैन्स में काफी उत्साह और रोमांच पहले से ही बना हुआ है, जहाँ लोकेश अपनी फिल्मों में बेहतरीन कहानी और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं वहीं रजनी सर अपने दमादार अभिनय के लिए, यह जोड़ी जरूर एक कमाल फिल्म लेकर आने वाली है ,  हालांकि इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नही  है लेकिन आने वाले समय में जैसे ही शूटिंग स्टार्ट होगी खबरें आना शुरू हो जाएगी |

कश्मीर फाइल्स वाले अनुपम खेर [Ram Mandir inauguration ]

अनुपम खेर के बारे में तो आप जानते ही होंगे इन्होने कश्मीर फाइल्स में शानदार भूमिका  निभाई थी हाल ही में वैक्सीन वॉर में दिखे थे , इसके अलावा अनुपम जी साउथ की भी फिल्मों के साथ अक्सर जुड़े रहते हैं , अनुपम खेर आखिरी बार कन्नड़ फिल्म ‘घोस्ट’ में नजर आए थे और अब वह अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी देखें ….. एक ऐसा राम मंदिर जिसमें हिन्दुओं को पूजा करने पर है प्रतिबन्ध 
22 जनवरी को रहेगा अवकाश,देखें राम लाला की 51 इंच की भव्य प्रतिमा 

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version