Samsung Galaxy S24 फोन पर EMI आप्शन के साथ 19,999 से 26,000 तक का Discount offer

Samsung Galaxy S24 EMI Discount के साथ धाकड़ स्मार्टफोन पर 19,999 से 26,000 तक का फ़ायदा साथ ही आसान EMI आप्शन उपलब्ध : 200 मेगापिक्सल कैमरा, 1 TB तक का स्टोरेज, के साथ बवाल मचाने आ गया है इन धाँसू फीचर्स के साथ जो की हैं, रियल टाइम ट्रांसलेशन सुविधा, सर्कल टू सर्च, एंड्राइड auto के साथ Galaxy AI के तमाम सुपर फीचर्स और टैटेनियम की सुपर सॉलिड बॉडी से लैस है ये धाकड़ फोन जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है मार्केट में, ये फोन जो I-phone के साम्राज्य को हिला कर रख देगा, आइये जानते हैं इस फोन की कीमत इसके शानदार discount, EMI आप्शनस और दमदार फीचर्स के बारे में |

                Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24, series के कलर वैरिएंट

यह मॉडल तीन वैरिएंट में हैं जिनमें Samsung Galaxy S24,Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra जिनमें आपको पसंद के लिए बेहतरीन कलर आप्शन उपलब्ध है,

Galaxy S24 और Galaxy S24+ को अंबर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और Onyx ब्लैक कलर में जबकि Galaxy S24 Ultra को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम येलो कलर में खरीद के लिए आ चुके हैं ।

भारत में सभी फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की Display और android version

Galaxy S24 Ultra में एंड्रॉयड 14 के साथ One UI 6.1 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz–120Hz है। डिस्प्ले के साथ 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास की प्रोटेक्शन है।

फोन के साथ टाइटेनियम बॉडी दी गई है। बता दें कि Galaxy S23 Ultra सीरीज में एल्यूमीनियम बॉडी थी। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है जिसे इस फोन के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है।

Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के साथ 12 जीबी तक रैम 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 Ultra का 200 मेगापिकस्ल कैमरा

  • कैमरे के मामले ये फोन एकदम धाकड़ है जो कि DSLR को भी टक्कर दे सकता है. सैमसंग के इस फोन में पीछे की तरफ यानी रियर साइड में चार कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
  • इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। इसके साथ 85 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू भी मिलता है।
  • दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
  • तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ OIS है और इसका अपर्चर f/3.4 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम भी है।
  • चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम और OIS का सपोर्ट है।
  • फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस मिलता है जिसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी

  • बैटरी की बात करें तो यहाँ इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग के साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
  • और बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए Galaxy S24 Ultra में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट है। इसके साथ S Pen भी मिलेगा । फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ का धांसूं कैमरा

  • Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक ही जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ OIS भी मिलता है।
  • दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मिलता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ की बैटरी

  • बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट है।
  • इसके साथ S Pen भी मिलेगा। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
  • Galaxy S24 में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W वायर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • Galaxy S24+ में 4900mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W वायर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra की कीमत

  • Samsung Galaxy S24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है । वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 99,999 रुपये और
  • Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy S24 Ultra 1 GB special storage edition जो की 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,59,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S24 और S24+ EMI option and discount Benifits

  • Samsung Galaxy S24 के इन फोन्स को आप सैमसंग की ओफ्फिसियल साईट से आसान किश्तों पर भी ले सकते हैं |
  • जिसमें 12 महीनों  के लिए Samsung Galaxy S24 आपको 6666.58 की आसान per month EMI बताई जा रही है जिसकी total कीमत 79999.00 रूपए तक है | इस फोन पर samsung अपने ग्राहकों को 19,999 तक के बेनिफिट्स दे रहा है जो लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध हैं ,
  • Samsung Galaxy S24+ के लिए आपको हर महीने की लगभग 8333.25 रूपए की EMI 12 महीनों के लिए बताई जा रही है जिसकी कीमत 99,999.00 रूपए तक है | इस मॉडल के साथ कम्पनी अपने ग्राहकों को 26,999 रूपए तक के अडिशनल बेनिफिट्स दे रहा है जो की लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध होंगे |

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ फीचर्स highlights

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ के फीचर्स भी Galaxy S24 Ultra जैसे ही हैं।

  • Galaxy S24 में 6.2 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जबकि Galaxy S24+ में 6.7 इंच की डिस्प्ले है। दोनों के साथ डायनेमिक एमोलेड 2X स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है।
  • दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है, हालांकि भारतीय वेरियंट में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy S24 सीरीज स्पेशल AI फीचर्स
  • इस बार samsung ने google के साथ मिलकर साझेदारी की है अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए जिसमें कुछ ख़ास तरह के फीचर्स जोड़े गए हैं , Galaxy AI के फीचर्स मिलेंगे , आइये जानते हैं |
  • लाइव ट्रांसलेट सुविधा- यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए वरदान है जो कई देशों से अपने काम के सिलसिले में बातचीत करते हैं , इस फोन में रियल टाइम ट्रांसलेशन सुविधा दी जा रही यानी आप अब उस भाषा में बात करपाएंगे जिसे आप नही जानते , बात करते हुए ही आपको फोन आपकी भाषा में ट्रांसलेट करके बताता रहेगा और , ट्रांसलेशन के साथ आपको अपनी भाषा में भी टेक्स्ट दिखाएगा, और आपको रिप्लाए के सुझाव भी देगा
  • सर्कल टू सर्च – इस फीचर में आप अपने फोन की स्क्रीन पर किसी भी चीज को बस अर्क्ल कर दीजिए और उससे सम्बंधित जानकारी गोगल आपके सामने लाकर रख देगा, यानी अब सर्च के लिए न आपको बोलने की जरूरत है णा ही टैप कराने की |
  • फोटो टू इमोजी – अब आप अपनी किसी भी फोटो को इमोजी में  बदल सकते हैं और चैट में शेयर भी कर सकते हैं
  • एंड्राइड auto – अब ड्राइव करते हुए AI की मदद से आपका फोन आपके मैसेजेस ग्रुप मैसेज आपको समराईज करके सुनाएगा और आपको रिपलाए करने के लिए सजेशन भी देगा,
  • सिंगल क्लिक – यह फोन सिंगल क्लिक पर शोशल मीडिया रेडी फोटो कैप्चर करने में सक्षम है
  • लाजवाब एडिटिंग आप्शन – अब आप अपनी तस्वीरों को एडवांस लेवल पर एडिट कर सकते हैं उनके रिजोल्यूशन को कम कर सकते हैं यहाँ तक की अगर आप फोटो से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहें तो वो भी आपकी उँगलियों के इशारे पर संभव है

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra के विषय में दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो कमेन्ट में अवश्य बताएं,

यह भी देखें ……..samsung Galaxy 5G M14 PRICE

Hyundai creta price 

Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए  

Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,

Ayodhya news 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version