baby john film first look revealed: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का शीर्षक, फर्स्ट लुक पोस्टर

baby john film first look revealed: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का फर्स्ट लुक आउट आया सामने : देखकर एक दमदार धमाकेदार एक्शन फिल्म की हो रही है उम्मीद वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का नाम ‘बेबी जॉन’ रखा गया है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर जिओ स्टूडियो के पेज पर आज 5 फरवरी को जारी किया गया है ।

baby john film first look revealed जानकारी संक्षेप में

  • वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की इस फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ रखा गया है। वरूण और कीर्ती की ये पहली जोड़ी हमें देखने को मिलाने वाली है
  • फिल्म कालीस्वरन द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा प्रस्तुत की गई है।
  • ‘बेबी जॉन एक हिन्दी फिल्म है और यह ‘ तमिल फिल्म ‘थेरी’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

baby john film first look revealed के बारे में ::

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी ‘बेबी जॉन’ नाम की bollywood की धमाकेदार यूं कहें कि ‘सबसे बड़े एक्शन एंटरटेनर’ के लिए एक साथ बड़े परदे पर दिखाई देने वाले हैं । इस फिल्म का 5 फरवरी को निर्माताओं द्वारा फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें वरुण धवन के कैरेक्टेर को इंट्रोड्यूज किया जा रहा है | अनजान लोगों के लिए यह बता दें की ‘बेबी जॉन’ फिल्म निर्देशक एटली की ही ‘थेरी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिस फिल्म में थलपति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन ने मुख्य भूमिका में अभिनय किया था।

यह भी देखें …No Entry 2 film sequel : वरुण धवन, अर्जुन कपूर,दिलजीत दोशांझ की तिकड़ी देखने को मिल सकती है,

baby john film first look वरूण का किरदार और कहानी की अटकलें 

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है।bollywood में कदम रख कर शाहरूख खान के साथ अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘जवान’ से हिट होने के बाद एटली बॉलीवुड बेबी जॉन फिल्म से निर्माता बनेंगे। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1स्टूडियोज ने साथ मिलकर प्रोड्युज़ किया है । फिल्म में वरूण धवन एक पुलिस वाले किरदार और एक बेकारी चलाने वाले जे किरादर में दिख सकते हैं , जहाँ एक वाईलेंट पुलिस ओफ्फिसर अपनी बच्ची के लिए अपनी आइडेंटिटी छुपाकर एक बेकारी चलाने का काम करता है, देखते हैं थेरी की कहानी को किस तरह का बालिवुडिया जमा पहनाया गया है |

baby john film first look revealed: यहाँ देखें 

5 फरवरी को, निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर और एक झलक जारी करके दर्शकों की बेचैनी फिलहाल बढ़ा दी है । अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है | एटली ने फर्स्ट लुक के लिए YouTube पर लिंक साझा किया है और लिखा है, “Unveiling the Biggest Action Entertainer of the year 2024. #BabyJohn starring #VarunDhawan, #KeerthySuresh & #WamiqaGabbi releasing on 31st May in cinemas! (sic).”

baby john film first look कलाकार, संगीत, निर्देशन 

‘बेबी जॉन‘ कालीस्वरन द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के अलावा जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव सहायक भूमिकाओं में हैं। ‘बेबी जॉन’ का संगीत एस थमन ने तैयार किया है।

थलापति विजय की ‘थेरी’ अभिनेता और निर्देशक एटली की सफल फिल्मों में से एक थी। व्यावसायिक मनोरंजनकर्ता ने उन्हें एक पुलिस वाले और एक बेकरी मालिक की भूमिका निभाते हुए देखा

रीमेक को लेकर अफवाह

साल 2016 में ही रोहित शेट्टी की तरफ से थेरी फिल्म के रीमेक की khabar आई थी जिसमें शाहरूख खान और अक्षय कुमार को आमने सामने शामिल किए जाने की बात थी, लेकिन बाद में रोहित शेट्टी ने ने ऐसी khabar से इनकार किया था |

फिल्म थेरी के बारे में

थेरी फिल्म एटली के ही निर्देशन में बनी थी, इस फिल्म को 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था, फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली थी, फिल्म ने अच्छा खासा box office collection भी किया था और सफल रही थी | फिल्म का बजट जहाँ 75 करोड़ रूपए था वहीं फिल्म की कमी 150 करोड़ रूपए थी |

थेरी लीगल इस्सू

एक ख़ास बात ये रही थी उस साल की फिल्म थेरी को कई सिनेमाघरों में रिलीज़ नही मिली थी कारण था प्रॉफिट शेयरिंग रेटिओ का मुद्दा जिसे लेकर निर्माताओं और वितरकों के बीच मुद्दा ऐसा बढ़ा की फिल्म चेंगलपेट के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं कि गई थी क्योंकि उस समय बड़े बजट वाली तमिल फिल्मों के घाटे के कारण, वितरक न्यूनतम-गारंटी (एमजी) के तहत फिल्म खरीदने के लिए अनिच्छुक थे।

थेरी फिल्म Awards

थेरी फिल्म कई फ़िल्मी फेस्टिवल्स में नामांकित हुई थी और कई फेस्टिवल्स में इसने अवार्ड भी झटके थे जिसमें मुख्यतः निर्देशन के लिए एटली को मिले अवार्ड्स शामिल थे

  • Ananda Vikatan Cinema Awards
  • Asiavision Awards
  • Behindwoods Gold Medal
  • IIFA Utsavam
  • South Indian International Movie Awards

यह भी देखें…Grammy Awards 2024 Shakti Band : दुनिया में भारतीय कलाकारों का डंका, शक्ति बैंड को मिला संगीत का सबसे बड़ा सम्मान Shankar Mahadevan, Zakir Hussain कलाकार हैं शामिल 

यह भी देखें….मौत की ख़बर निकली झूठ, ज़िंदा हैं पूनम पाण्डेय, यह एक अफवाह थी, जाने poonam pandey death का असली कारण

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version