Grammy Awards 2024 Shakti Band : दुनिया में भारतीय कलाकारों का डंका, शक्ति बैंड को मिला संगीत का सबसे बड़ा सम्मान Shankar Mahadevan, Zakir Hussain कलाकार हैं शामिल 

Grammy Awards 2024 Shakti Band : दुनिया में भारत के संगीत की गूँज, शक्ति बैंड को मिला संगीत का सबसे बड़ा सम्मान Shankar Mahadevan, Zakir Hussain इस बैंड में दिग्गज कलाकार  शामिल हैं | जी हाँ दोस्तों ये समय भारत के लिए गर्व की बात है, क्योंकि भारत के कलाकारों ने दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में झंडे गाद दी हैं, यह भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के फ्यूजन बैंड शक्ति को ‘दिस मोमेंट’ नामा के एल्बम के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. आइए जानतें हैं पूरी जानकारी |

Grammy Awards 2024 Shakti Band की जानकारी संक्षेप में

  • इस बैंड में भारत के दिग्गज कलाकार Shankar Mahadevan, Zakir Hussain, V. Selvaganesh और Ganesh Rajagopalan शामिल हैं.
  • अब तक शक्ति बैंड के कुल 4 एल्बम रिलीज हुए हैं.
  • इस बैंड की शुरूआत साल 1973 में हुई थी
  • इस बैंड आख़िरी एल्बम साल 1977 में नेचुरल एलिमेंट्स नाम से रिलीज किया गया था
  • इसके बाद 45 सालों तक बैंड ने कोई एल्बम रिलीज नहीं किया
  • फिर पिछले साल यानी साल 2023 में शक्ति बैंड ने ‘दिस मोमेंट’ (This Moment) एल्बम रिलीज किया
  • शक्ति बैंड ने पिछले साल यानी 2023 50वीं सालगिरह मनाई थी. इस दौरान बैंड ने दुनियाभर में 17 परफॉर्मेंस दिए थे.
  • बांसुरी वादक राकेश चौरसिया को भी दो अवॉर्ड मिले.
  • दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बेटे हैं राकेश चौरसिया
  • उनको बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

 

Grammy Awards 2024 शक्ति बैंड को मिला सर्वोच्च सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड 2024

इस शक्ति बैंड में हमारे भारत के जानेमाने कलाकार शामिल हैं , जिसमें गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन, सिंगर शंकर महादेवन, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन,वायलनिस्ट गणेश राजगोपालन और वी. सेल्वागणेश के नामा जुड़े हुए हैं,  बैंड ‘शक्ति’ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. शक्ति बैंड को ये अवॉर्ड ‘दिस मोमेंट’ के लिए मिला है. इस एल्बम को लेकर भारत के 4 संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड्स का सम्मान मिला. इस शानदार संगीत के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ में 8 गाने हैं. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला और यह एल्बम बेहद पसंद किया गया है ग्लोबली.

शंकर महादेवन ने ग्रैमी अवॉर्ड को अपनी पत्नी को डेडिकेट किया. उन्होंने कहा स्टेज से कहा कि भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद.. हमें देश पर गर्व है. आखिर लेकिन सबसे अहम मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करता चाहूंगा, जिसके लिए गाने का हर स्वर डेडिकेटेड है. लव यू.

जानें क्या है शक्ति बैंड का Grammy Awards 2024 तक का सफ़र 

शक्ति बैंड एक जैज फ्यूजन ग्रुप है. यह इंडियन क्लासिकल म्यूजिक को जैज के साथ पेश करता है. इस बैंड की शुरुआत साल 1973 में की गई थी. इसकी शुरुआत जैज गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन ने की थी. मैकलॉघलिन ब्रिटेन से हैं. वो रॉक, वर्ल्ड म्यूजिक, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक, फ्लेमेंको और ब्लूज के साथ जैज को मिलाकर जैज फ्यूजन बनाते हैं. इस बैंड में पहले रामनाद राघवन, विक्कू विनायकराम, एल शंकर थे. बाद में इस ग्रुप से शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन भी जुड़ गए |

बैंड का अब तक 4 एल्मबम रिलीज

शक्ति बैंड ने अब तक 4 एल्बम बनाए हैं जो बाजार में  मौजूद हैं. साल 1976 में शक्ति विथ जॉन मैकलॉघलिन और ए हैंडफुल ऑफ ब्यूटी रिलीज हुआ था. इसके बाद साल 1977 में शक्ति बैंड ने नेचुरल एलिमेंट्स रिलीज किया था. इसके बाद 45 सालों तक बैंड ने कोई एल्बम रिलीज नहीं किया. अब साल 2023 में शक्ति बैंड ने ‘दिस मोमेंट’ एल्बम रिलीज किया है. इस बार सीधे इस एल्बम को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. शक्ति बैंड ने पिछले साल 50वीं सालगिरह मनाई थी. इस दौरान बैंड ने दुनियाभर में 17 परफॉर्मेंस दिए थे.

Grammy Awards 2024 में मिले राकेश चौरसिया को 2 अवॉर्ड

राकेश चौरसिया दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बेटे हैं इन्होंने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाया. राकेश चौरसिया ने दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. उनको बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

यह वाकई एक गर्व का क्षण है हम भारतवासियों के लिए, विजेता कलाकारों को दिल से बधाई ,अगर आपको Grammy Awards 2024 की यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेन्ट में हमें बताएं, साथ ही अपने सोशल मिडिया पर शेयर करें, धन्यवाद |

यह भे देखें मौत की घोषणा के बाद से पूनम पांडे का परिवार है ‘लापता’कौन है पूनम के हैस्बैंड जानें पूरी जानकारी

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version