Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi : बवाल डिस्काउंट के साथ 108MP कैमरे वाला तगड़ा फोन

Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi : धमाकेदार डिस्काउंट के साथ 108 MP कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन Vivo V23 Pro 5G : इस समय आपके पास बेहतरीन मौक़ा है इस तगड़े फोन को धाकड़ discount पर अपना बनाने का , जी हाँ अगर आप धाकड़ कैमरा वाला स्मार्टफोन किफायती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन को बहुत ही कम दाम में अपना बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन Vivo V23 Pro 5G है । इसमें तगड़े फीचर्स मिलते हैं । साथ ही कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी काफी दमदार हैं । आइए आज इस लेख में हम Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाले discount offer, emi के साथ इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं ।

इसे भी देखें___‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ से सावधान वायरल

Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi
Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi

Vivo V23 Pro 5G price- Discount- Offer-EMI

vivo का यह फोन जब से मार्केट में आया है तब से अपनी लोजिशन बरकरार रखे हुए है, दिखने में स्टायलिश लुक का Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है । हालांकि फ्लिपकार्ट पर 16 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 34,890 रुपये में पाना बना सकते हैं । लेकिन रूकी अभी offer और अभी हैं, आइए जानते हैं |

Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi : Vivo V23 Pro 5G special bank Offer 

Vivo के इस फोन अलग अलग बैंक के कार्ड्स के लिए डिफरेंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं | इस तरह ग्राहक अपनी सहूलियत के मुताबिक़ अपना पेमेंट आप्शन चुन सकते हैं, आये जानते हैं किस बैंक के कार्ड पर किस तरह का मिल रहा है discount offer और emi पर क्या हैं बेनिफिट

  • HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 12 महीने या उससे ज्यादा के ईएमआई )EMI) ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है ।
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है
  • वहीं IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है ।
  • IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
  • HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 12 महीने या उससे ज्यादा के ईएमआई )EMI) ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है ।
  • OneCard क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। OneCard क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। आप इसे 1,193 रुपये की मासिक ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं।

Highlights

            Category      Specification 
Display6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
ChipsetMediatek Dimensity 1200 चिपसेट
Varient8GB रैम और 128GB

12GB रैम और 256GB

Camera108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP + 2MP

50MP + 8MP के दो ड्यूल फ्रंट

Battery , Power charge44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300 mAh की बैटरी
Model No.Vivo V23 Pro 5G
कहाँ से खरीदेंAmazon  Flipkart

 

यह भी देखें…बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन

Vivo V23 Pro 5G Features and Specification

आइए जानते हैं Vivo के इस फोन के धाकड़ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में, वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट मिलता है। वैसे यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है और दूसरा 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है।

Vivo V23 Pro 5G Camera and Battery

Vivo के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें धाकड़ कैमरा सेट अप आपको मिलता है, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जो कि 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP + 2MP के दो अन्य कैमरे मिलते हैं । वहीं स्मूथ और बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP + 8MP के दो ड्यूल फ्रंट कैमरे मिलते हैं। इस फोन में वहीं पावर बैक अप के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300 mAh की बैटरी मिलती है, जो की दमदार है ।

.यदि आपको Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi की जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं , धन्यवाद |

इन्हें भी देखें 

samsung Galaxy 5G M14 PRICE

Hyundai creta price 

Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading