tata punch ex showroom price : देश की बड़ी कार निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स जो अपनी शानदार कारों की रेंज के लिए जानी जाती है उसी की सब्सिडरी कम्पनी Tata Passenger Electric Mobility (TPEM) ने एक और बवाल कार मार्केट में लांच कर दी है |
टाटा कम्पनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आगे बढ़ने पर फोकस कर रही है इसी के चलते कम्पनी ने आज अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लांच कर दी है कंपनी का दावा है की यह कार सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर का रेंज देने वाली है | तो बिना देर किए जानते हैं इस कार के फीचर्स , खासियत और इसकी कीमत के बारे में |
Tata Punch ex showroom price
सबसे पहले हम यहं टाटा पंच की कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम price 10.99 लाख से 13.29 लाख रूपे रखी गई है | पंच लॉन्ग रेंज की कीमत 12.99 लाख रूपए से 14.49 लाख रूपए तक रखी जा रही है | यह कार भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स शोरूम और टाटा ev स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है |
जबरदस्त रेंज और पावर के साथ TATA Punch EV :
tata punch ex showroom price जानने के बाद आये जानते हैं इसकी पॉवर और रेंज के बारे में , TATA Punch EV दो बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें पहला 25 kWh और दूसरा 35 kWh है। 25 kWh सिंगल चार्ज में 315 km की MIDC रेंज प्रदान करता है, जबकि 35 kWh सिंगल चार्ज में 421 km की MIDC रेंज प्रदान करता है।
ये बैटरी पैक दो ई-ड्राइव ऑप्शन में आते हैं, जिसमें पहला 60kW पर्मानेंट मेग्नेटिक सिंक्रोनॉज एसी मोटर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 90kW पर्मानेंट मेग्नेटिक सिंक्रोनॉज एसी मोटर 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं सिर्फ 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
ईवी का बैटरी पैक और मोटर IP67 रेटेड है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। कंपनी साथ में 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है। इसके अलावा Punch.ev लॉन्ग रेंज 3.3kW और 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
चार्जर को घर या ऑफिस पर इंस्टॉल किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ यह किसी भी 50kW DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्ज हो सकती है।
TATA Punch EV की टेक्नीकल खासियत :
इस कार की टेक्नीकल खासियत पर गौर किया जाए तो कार के प्रेमियों को अच्छा बेनिफिट मिल रहा है | TATA Punch EV में 26cm हाई डेफिनेशन इंफोटेनमेंट (HARMAN) और 26cm डिजिटल कॉकपिट दिया गया है। 2 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील पर एल्युमिनेटेड लोगो मिलता है। एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ Arcade Ev सपोर्ट और 17 ऐप्स का सपोर्ट शामिल है।
नई ईवी विभिन्न वॉयस एसिस्टेंट 6 भाषाओं में 200 से ज्यादा कमांड्स के साथ Hey Tata और गूगल यूजर के लिए Alexa और एप्पल यूजर के लिए Siri का सपोर्ट मिलता है। यह Z Connect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके साथ स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड मिलती है। 45 टाइप सी यूएसबी पोर्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मूड लाइट्स, एयर प्यूरिफायर, पैडल शिफ्टर, 4 लेवल मल्टी मोड रिजनरेशन और ऑवर द एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड शामिल है।
TATA Punch EV सुपर सेफ्टी फीचर्स
टाटा कम्पनी हमेशा अपने ग्राहकों की सेफ्टी पर पूरा फोकस करता है जो की एक जरूरी बात है , इस कार के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, रोलऑवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हाइड्रोलिक फेडिंग कंपनसेशन,ई-कॉल और बी-कॉल के साथ SOS कॉलिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और 360 सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम समेत काफी कुछ शामिल है।
tata punch ex showroom price के बारे में दी गई जानकारी यदि पसंद आई हो तो कमेन्ट में अवश्य बताएं
इन्हें भी देखें …Hyundai creta price
Royal Enfield SHOTGUN 650 Price
Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए
Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,