beware of smartphone zombies sign ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ से सावधान, वायरल : स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है आजकल लगभग जरूरी काम चाहे वो पर्सनल लाइफ से रिलेटेड हो या बैंकिंग से या एड्यूकेशन से सब कुछ फोन से हो रहा है यूं कहना काफी हद तक गलत न होगा की दुनिया लोगों के लिए उनके फोन में आ चुकी है, एक उंगली के इशारे पर कोइ भी जानाकारी हासिल की जा सकती है, जहाँ एक तरफ स्मार्टफोन के कई फायदे हैं तो वहीं कुछ नुक्सान भी सामने आ रहे हैं, इन्हीं नुक्सान से सम्बंधित है ये ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ से सावधान का मामला |
बात यह है की बेंगलुरू में ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ नाम का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहा है. यह पोस्ट कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह पोस्टर बेंगलुरू में कई जगहों पर लगाया है. इस पोस्ट में आम लोगों में स्मार्टफोन चलाने की लत के बारे में बताया है. आइए जानते हैं की आखिर इस तरह के साइनबोर्ड लगाने के पीछे क्या वजह है |
smartphone zombies sign पोस्ट on X
This signboard in BLR singlehandedly attacked our entire generation pic.twitter.com/iN2OsuGBE5
— Prakriti (@prakritea17) January 19, 2024
.
दोस्तों आज के समय में स्मार्टफोन की जरूरत को हम पूरी तरह से नकार नहीं सकते हैं. हमारी प्रतिदिन की हर एक गतिविधी में स्मार्टफोन शामिल हो चुका है, सुबह अपने किसी प्रिय को गुड मोर्निग कहना हो या किसी को विश करना हो हम फोन उठाते हैं और कर देते हैं, हम शोपिंग के लिए जाते हैं वहां भी हम स्कैन के जारी पेमेंट कर देते हैं,
हम सफ़र में है तो फोन पर फिल्म या वेबसीरीज़ देख लेते हैं रास्ता लंबा हो तो हम गाने सुन लेते हैं , कुछ मंगाना हो या कुछ बताना हो या कोइ जानकारी चाहिए हो हम हर समय एक अंतराल पर अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते ही रहते हैं वैसे हर जगह आजकल एक ये डिस्कसन भी चल ही रहा है कि क्या इतनी अधिक मात्रा में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना ठीक है ?
[smartphone zombies sign] स्मार्टफोन की लत
आजकल बड़ी संख्या में देखा जा रहा है की एक तरह से स्मार्टफोन चलाने की लत सी लगती जा रही है लोगों में, कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें हम खुद भी रियलाइज कर पाते हैं जैसे अनायास ही बैठे बैठे अपने स्मार्टफोन को देखना , या नोटिफिकेशन आते ही झट से फोन की तरफ लपक पडना, इन सभी कारणों से लोग आजकल चलते हुए रास्ते में भी अपने फोन से खुद को अलग नही कर पाते और फोन देखते हुए रास्ते पर चलते हुए मोबाइल का डिस्प्ले देखते रहते हैं, या फिर रोड क्रॉसिंग के दौरान भी मोबाइल पर ही देखते रहते हैं. जिससे कई दुर्धटनाए सामने आई हैं,
इस तरह से सड़क पर ध्यान रास्ते की बजाए मोबाइल पर केन्द्रित करना गलत है. और यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसी तरह की लापरवाही को फोकस में लाने के लिए इस तरह का नाम निकला गया अहै जिसे स्मार्टफोन जोम्बी कहा जा रहा है |
जोम्बी क्या होते हैं [smartphone zombies sign]
जोम्बी पश्चिमी देशों की काल्पनिक फिल्मों में दिखाए गए काल्पनिक चरित्र होते हैं , जिनमें सारे सेन्स पूरी तरह से ख़त्म हो चुके होते है, और वो एक लाश की तरह हो जाते हैं, जो की आँख होते हुए भी देख नहीं पाते,
smartphone zombies sign जागरूक करने की पहल
ऐसे में बेंगलुरू में लगा यह स्मार्टफोन जोम्बी पोस्टर लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है कि जीवन से बढ़कर फोन नहीं है फोन की स्क्रीन से ध्यान हटाकर आसपास की चीज को भी देखना चाहिए. और ज़रा सी सावधानी को अपनाना चाहिए इससे अपना और बाकी लोगों का भी अच्छा ही होगा,
‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ की इस वायरल पोस्ट में खास क्या है ?
इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही इस पोस्ट में दो व्यक्तियों को दिखाया है. इस इमेज में दो लोग रास्ते पर चल रहे हैं, जो आसपास या सामने देखने की जगह स्मार्टफोन स्क्रीन पर नजरें लगाए चल रहे हैं. इनको ही स्मार्टफोन का जॉम्बी कहा है.
पोस्ट कब आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्ट 19 जनवरी को किया गया. इसके बाद इसने लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया. एक यूजर्स ने लिखा कि पूरी की पूरी जनरेशन इसकी चपेट में आती जा रही है. इंटरनेट पर इसको लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.
यह भी देखें ……..samsung Galaxy 5G M14 PRICE