Sania mirza net worth : 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की मालकिन हैं सानिया मिर्ज़ा

Sania mirza net worth : 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की मालकिन हैं सानिया मिर्ज़ा आप जानकार हैरान हो जाएंगे,  जी हाँ सही पढ़ा आपने, सोशल मीडिया में इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मालिक के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा बनी हुई  है , भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक दोनों का रिश्ता टूट चुका है । अब शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है । जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद 20 जनवरी को शेयर की।

Sania mirza net worth
Sania mirza net worth

Sania mirza net worth

37 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर साल 1986 में मुंबई में हुआ था | सानिया मिर्जा ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की. उन्होंने टेनिस के क्षेत्र में अपने टैलेंट के चलते कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था | महज 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 2003 में मिलने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. और बात शादी तक पहुँच गई जहाँ 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी (Sania-Shoaib Marriage) कर ली थी.

फिलहाल अब दोनों ही यानी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अब अधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं । शोएब की शादी से पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर से एक-दूसरे की तस्वीरों को हटा दिया था । शोएब ने सानिया के इन्स्टाग्राम को भी अन्फालो कर दिया है | इन दिनों khabar के अनुसार जहाँ शोएब मलिक पाकिस्तान में अपनी नई शादी की खुशियाँ मनाने में मशगूल हैं वहीं सानिया अपने बेटे के साथ इंडिया में हैं ।

200 करोड़ रूपए की मालकिन हैं [Sania mirza net worth]

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों (Tenis Players) में की जाती है. सानिया मिर्जा करोड़ों की कमाई के साथ ही एक लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं . आपको बता दें कि सानिया और शोएब दोनों अपने-अपने क्षेत्र के धुरंधर हैं और इनकी गिनती दुनिया के रईस खिलाड़ियों में होती है।

मालू्म हो कि इंडिया की शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने खेल से सफलता का नया इतिहास लिखा था । caknowledge के मुताबिक हैदराबाद बाला सानिया मिर्जा की कुल नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ के आसपास है । खेल के साथ ही सानिया एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.

टेनिस से इतनी करती हैं कमाई 

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भारतीय मूल की सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस खेलकर ही साल में करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं खेल से सानिया की अनुमानित सालाना आय करीब 3 करोड़ रुपये होती है. वहीं जाने-माने ब्रांड्स के एड से इनकी कमाई सालाना करीब 25 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा सानिया मिर्जा अपनी खुद की टेनिस अकादमी भी चलाती हैं.

लक्जरी कारों की हैं शौक़ीन

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, सानिया के पास हैदराबाद के साथ ही दुबई में भी एक आलीशान घर है. हैदराबाद के उनके घर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये कही जाती है. इनके पास कई लग्‍जरी कार्स भी हैं. सानिया मिर्जा कार कलेक्‍शन (Sania Mirza Car Collection) में रेंज रोवर (Range Rover) ), मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी गाड़ियां हैं.

शोएब और सना के डेट की खबरें थीं

शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें काफी पहले से सामने आ रही थीं। शोएब ने हाल ही में सना को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था। शोएब ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस बीच सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है।

Sania mirza net worth की दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई हो  तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं |

यह भी देखे……..shoaib-malik-marriage : सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी

ram mandir pakistan news : एक ऐसा RAM MANDIR जहाँ हिन्दुओं को पूजा करने पर है प्रतिबन्ध

Ram Mandir News 51 inch ram Lala IDOL

यह भी देखे …Ram Mandir news : 22 जनवरी को RRB ALP Recruitment 2024 Notification :  रेलवे में बंपर भर्ती की घोषणा CTET Admit Card 2024 download here  UGC NET Result 2024  Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए.samsung Galaxy 5G M14 PRICE  Hyundai creta price   Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading