Realme 12 Pro 5G Price रंग जमा देगा मार्केट में किफायती कीमत, जबरदस्त 50MP सोनी IMX890 कैमरा सेंसर धाकड़ जूम फीचर से लैस

Realme 12 Pro 5G Price, smartphone series: रियलमी कम्पनी समय समय पर अपने नए नए मॉडल्स को बाजार में लाता रहता है, इसी श्रुंखला में रियल्मी का नया स्मार्टफोन मॉडल बाजार में आने की दस्तक दे चुका है, जी हाँ दोस्तों रियलमी 12 प्रो 5G की घोषणा कम्पनी की तरफ से हो चुकी है, और यह फोन खरीदारी के लिए जल्द अवलेबल होगा |

स्मार्टफोन सीरीज के इस फोन में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. दोनों ही डिवाइस सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर में अवेलेबल हैं | आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स , कीमत और डिस्काउंट offer के बारे में पूरी जानकारी |

Realme 12 Pro 5G Price
Realme 12 Pro 5G Price

यह भी देखें….OnePlus 12 Review : दमदार फीचर्स से लोडेड धाँसू फोन

Realme 12 Pro 5G Price, and 12 pro plus

रियलमी के मॉडल 11 प्रो का एडवांस वर्जन बताया जा रहा है स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है. 12 प्रो और 12 प्रो प्लस , इसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज के वेरिएंट शामिल है. 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए रखी गई है. वहीं, 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है. डिवाइस की sell 6 फरवरी से realme.com पर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी.

Realme 12 Pro 5G [Price] की स्पेसिफिकेशन : आइए इन दोनों वैरिएंट के बारे में एक एक करके जानते हैं इन स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में |

  •  Realme 12 Pro प्रोसेसर: इस सीरीज के फोन को धाँसू प्रोसेसर से लैस किया गया है यानी Realme 12 Pro को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है.
  • Realme 12 Pro डिस्प्ले: बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए Realme 12 Pro में 6.7-inch FHD+ कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 950 nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है.
  • Realme 12 Pro कैमरा: यह एक फीचर्स सबसे अधिक मायने रखता है इसलिए इस बात को ध्यान में ध्यान में रखते हुए Realme 12 Pro में 50MP Sony IMX882 प्राइमेरी कैमरा, 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • Realme 12 Pro बैटरी: इस मामले में ये फोन आपको सेफ रखता है , यानी दमदार बैटरी Realme 12 Pro में 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है.
Realme 12 Pro 5G Price
Realme 12 Pro 5G Price

इसे भी देखें..बवाल डिस्काउंट के साथ 108MP कैमरे वाला तगड़ा फोन

Realme 12 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

  • Realme 12 Pro+प्रोसेसर: Realme 12 Pro+ को दमदार Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया है. जिससे गेमिंग और स्पीड में काफी सहूलियत मिलने वाली है |
  • Realme 12 Pro+डिस्प्ले: इस Realme 12 Pro+ में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें भी 6.7-inch FHD+ कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले हैं. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, रिफ्रेश रेट का फर्क फोन के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही इस फोन में 950 nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है.
  • Realme 12 Pro+कैमरा: यह ब्रांड कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है, कोइ भी कम्पनी आजकल कैमरा फीचर से कम्प्रोमाइज़ नही कर रही , कैमरा क्वालिटी और फीचर्स पर स्मार्टफोन की आधी गुणवत्ता निर्भर करती है इसलिए Realme 12 Pro+ को 50MP Sony IMX890 प्राइमेरी कैमरा, 32MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. सोनी के कैमरा सेटअप और OIS के कारण शेक और वीडियो शूटिंग के स्टेबलाइजेशन में काफी सहायता मिलाती है |
  • Realme 12 Pro+बैटरी: आजकल फोन से ही सोशल मीडिया गेमिंग काल्स चैट और हर तरह का काम लिया जा रहा अहै, इसलिए फोन में बैटरी दमदार होना बेहद मायने रखता है, सब कुछ देखते हुए Realme 12 Pro+ में भी 5000mAh बैटरी के साथ67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है.

Realme 12 Pro 5G Price discount offer:

Realme 12 Pro सीरीज की बिक्री 6 फरवरी को दोपहर में Realme स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य मल्टी-ब्रांड ब्रिक-एंड-मोर्टार आउटलेट के जरिए होगी. ICICI बैंक के ग्राहकों को खरीदारी पर 2,000 रुपए का फायदा भी ले सकते हैं.

Realme 12 Pro 5G Price के सम्बन्ध में दी गई जानकारी यदि पसंद आई  हो तो हमें कमेन्ट में अवश्य बताएं, साथ ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें, धन्यवाद

जाने कौन सा है ये फोन….बवाल डिस्काउंट के साथ 108MP कैमरे वाला तगड़ा फोन

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading