Preeti Rajak कौन है ? जो भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बनी…जानें

जानिए कौन है भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार Preeti Rajak : मेहनत और लगन के बल पर खुद को साबित कर प्रीती रजक ने बनाई अपनी जगह, बनी भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार, भारतीय सेना की मशहूर ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर प्रमोट किया गया । सूबेदार प्रीति रजक अब भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार हैं। आइये जानते हैं प्रीति के बारे में |

Preeti Rajak Biography
Preeti Rajak Biography

प्रीती ने 22 दिसंबर 2022 को मिलिट्री पुलिस में सेवा शुरू की थी। सेना ने यह जानकारी शनिवार को दी। सेना के मुताबिक, ‘सूबेदार प्रीति रजक अब भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बन गई हैं। उनकी उपलब्धि नारी शक्ति का एक असाधारण प्रदर्शन है।’ प्रीति शूटिंग में हवलदार के रूप में सेना में नामांकित पहली मेधावी खिलाड़ी थीं।

प्रीती रजक ने चीन के हांगझाउ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों के दौरान ट्रैप में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। सेना ने एक बयान में कहा कि उनके असाधारण प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया। सूबेदार रजक वर्तमान में भारत (ट्रैप महिला स्पर्धा) में छठे स्थान पर हैं। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) में वह प्रशिक्षण ले रही हैं।  

Preeti Rajak Biography [in short] 

NamePreeti Rajak
Known forIndian sports Shooter
BornNov 2002
PlaceNarmadapuram district [Hoshangabad]
FatherDeepak Rajak [runs a drycleaning shop]
Motherjyotsana [social worker]
SisterShefali Rajak [ sportsperson, coach]
OccupationIndian Army
promotedSubedar post
StudyMadhya Pradesh Shooting Academy
Coach nameindrajeet

इसे भी देखें : Dhruv Jurel cricketer सपने को सच करने के लिए जबरदस्त संघर्ष की कहानी

Preeti Rajak के प्रमोशन पर सेना का बयान

प्रमोशन को लेकर सेना ने अपनी तरफ से बयां में कहा है कि प्रीती की कामयाबी भारतीय सेना के साथ-साथ देश की महिलाओं के लिए गर्व का पल है। प्रीति रजक को उनके असाधारण प्रदर्शन एवं काबलियत के आधार पर सूबेदार के पद पर प्रमोट किया है। ,’उनकी महान उपलब्धि युवा महिलाओं की पीढ़ियों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आगे आने के साथ-साथ पेशेवर शूटिंग में अपने लिए जगह बनाने के लिए प्रेरित करेगी।’

Preeti Rajak संघर्ष से कामयाबी का सफ़र

प्रीति मध्य-प्रदेश के इटारसी से हैं और एक लोअर मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में बहुत सारी सुविधाओं के अभाव में आसान नही था इस मुकाम तक पहुंचना , प्रीती   के पिता दीपक एक ड्राय क्लीनिंग शॉप चलाते हैं। मां ज्योत्सना सोशल वर्कर हैं। ज्योत्सना बताती हैं कि एक ऐसा दौर भी आया जब आर्थिक तंगी के चलते बेटियों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ाना पड़ा।

 Preeti Rajak Biography
Preeti Rajak Biography

फिर सोचा कि बेटियों की लाइफ ऐसे खराब हो जाएगी। इसी बीच साल 2015 में पता चला कि मप्र खेल अकादमी बच्चों को खेलकूद के लिए तैयार करती है।

भोपाल अकादमी बेटियों को लेकर पहुँच गई। बड़ी बेटी शेफाली का चयन तो हो गया, लेकिन प्रीति सिलेक्ट नहीं हो सकी। प्रीती ने उसके बाद  अपना फोकस खुद को तैयार करने पर लगा दिया और मेहनत का फल मिला ,परिणामस्वरूप अगले साल प्रीति भी सिलेक्ट हो गई। बड़ी बेटी शेफाली अब कोच है। और अब प्रीति इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए खेल रही है।

Mary Kom : प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी, मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नही की

Preeti Rajak छोटी उम्र में बड़े कमाल

  • प्रीति रजक ने महज 15 साल की उम्र में मध्यप्रदेश खेल अकादमी भोपाल में प्रवेश किया।
  • स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया है।
  • उसने इंटरनेशल शूटिंग में ISSF वर्ल्ड कप 2022 कोरिया के चांगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप इंडिविजुअल टीम में सिल्वर जीता हैं।
  • जर्मनी में 8 मई से 21 जुलाई 2022 चले जूनियर वर्ल्ड कप में अकेले (इंडीविजुअल) टीम में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी दर्ज की है।
  • इतना ही नहीं 11 वें इंटरनेशनल शॉटगन शूटिंग कप में फिनलैंड में भारत का नेतृत्व किया।
क्या होता है शॉटगन  जानिए

शॉटगन शूटिंग (Shotgun Shooting) में तीन इवेंट होते हैं। स्किट, ट्रैप और डबल ट्रैप। ये सभी इवेंट आउटडोर होते हैं। खिलाड़ी उड़ती हुई क्ले बर्ड (टारगेट) पर निशाना लगाते हैं। शूटिंग 12 बोर की बंदूक से की जाती है। पिस्टल की शूटिंग भी अलग होती है।

अगर आपको Preeti Rajak के सम्बन्ध में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेन्ट में अवश्य बताएं | धन्यवाद |

इसे भी देखें 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की मालकिन हैं सानिया मिर्ज़ा

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading