Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film सेक्स सीन्स पर सेंसर की कैंची, शाहिद और कीर्ती की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर सेंसर के निर्देश

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film सेक्स सीन्स पर सेंसर की कैंची,मुंबई: आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की उलझने बढीं हैं, फिल्म रीलिज़ के लिए तैयार है और आने वाली 9 फरवरी को रिलीज़ होगी लेकिन उससे पहले ही सेंसर बोर्ड ने फलम के सेक्स सीन्स पर अपनी कैंची … Read more

Lal Salaam Trailer: रजनीकांत के साथ दिखेंगे वर्ल्ड चैम्पियन क्रिकेटर कपिल देव

Lal Salaam Trailer

Lal Salaam Trailer में रजनीकांत के साथ दिखेंगे वर्ल्ड चैम्पियन कपिल देव: रजनीकांत की स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म जल्द होगी रिलीज़, बड़े पर्दे पर शानदार इंटरटेनमेंट की उम्मीद की जा रही है साथ ही इस फिल्म में वर्ल्ड कप क्रिकेट चैम्पियन क्रिकेटर कापिल देव भी दिखाई देने वाले हैं, रजनीकांत, विष्णु विशाल और विक्रांत अभिनीत फिल्म … Read more

baby john film first look revealed: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का शीर्षक, फर्स्ट लुक पोस्टर

baby john film first look revealed:

baby john film first look revealed: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का फर्स्ट लुक आउट आया सामने : देखकर एक दमदार धमाकेदार एक्शन फिल्म की हो रही है उम्मीद वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की ‘थेरी’ रीमेक का नाम ‘बेबी जॉन’ रखा गया है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म … Read more

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024: direct link महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखें रिज़ल्ट

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024

Maharashtra Intermediate Drawing exam Result 2024: direct link महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखें रिज़ल्ट :  कला निदेशालय महाराष्ट्र की तरफ सेलेटेस्ट सूचना प्रसारित हुई है कि महाराष्ट्र इंटरमीडिएट ड्राइंग रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। भाग लेने वाले कैंडिडेट यहाँ सीधे उपलब्ध लिंक पर अपने रिज़ल्ट को चेक कर सकते हैं, … Read more

Grammy Awards 2024 Shakti Band : दुनिया में भारतीय कलाकारों का डंका, शक्ति बैंड को मिला संगीत का सबसे बड़ा सम्मान Shankar Mahadevan, Zakir Hussain कलाकार हैं शामिल 

Grammy Awards 2024 Shakti Band

Grammy Awards 2024 Shakti Band : दुनिया में भारत के संगीत की गूँज, शक्ति बैंड को मिला संगीत का सबसे बड़ा सम्मान Shankar Mahadevan, Zakir Hussain इस बैंड में दिग्गज कलाकार  शामिल हैं | जी हाँ दोस्तों ये समय भारत के लिए गर्व की बात है, क्योंकि भारत के कलाकारों ने दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक … Read more

Park Hotels IPO: फाइव स्टार होटल कंपनी आईपीओ आज खुल रहा है जांच-परख  कर करें निवेश, जानिए पूरी जानकारी यहां

apeejay surrendra Park Hotels IPO:

apeejay surrendra Park Hotels IPO: दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुल रहा है। लक्जरी होटल चलाने वाली इस कम्पनी में निवेशक परसों यानी सात फरवरी तक बोली लगा पाएंगे। आईपीओ खुलने से पहले ही इस कंपनी ने एंकर निवेशकों से 409 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हो चुकी है ।

लेकिन जैसा की बात शेयर मार्केट की है तो इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बेहद जरूरी बातों जान लेना समझ लेना बहुत ही आवश्यक है, मसलन यह आईपीओ कितने का है, कौन है इसकी एंकर इन्वेस्टर्स कम्पनियाँ, आम निवेशकों के सब्स्क्रिप्शन की तारिख कब तक रहेने वाली है, कितने शेयर्स रिजर्व होंगे, और ग्रे मार्केट का प्रीमियम क्या है, साथ ही इस कम्पनी के मर्चेंट बैंकर कौन है, आइए आज के इस लेख में जानते हैं सारी जानकारी |

Park Hotels IPO जानकारी संक्षेप चार्ट में

1. फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्रा पार्क होटल्स का आज आईपीओ बाजार में हिट कर रहा है
2. कंपनी का आईपीओ पांच से सात फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है
3. इसमें निवेश के लिए इनसेस्टर्स को कम से कम 96 और इससे ऊपर इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं
4. आम निवेशकों के लिए आज यानी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
5. इस आईपीओ में एक शेयर के लिए कंपनी ने 147 से 155 रुपये का प्राइस रेंज तय किया है
6. 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश या ऑफर फोर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाने की योजना

 

Park Hotels IPO की जानकारी डिटेल में :

मुंबई: लक्जरी मतलब फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) का आईपीओ (IPO) आज बाजार में उतर रहा है । इसमें निवेशक परसों, यानी की सात फरवरी तक बोली लगा सकेंगे । इस आईपीओ में एक शेयर के लिए कंपनी ने 147 से 155 रुपये का प्राइस रेंज तय किया है। हम आज यहां आपके ध्यान में ला रहे हैं इस आईपीओ के बारे में पूरी जरूरी जानकारी, तो आये शुरू करते हैं ।

apeejay surrendra Park Hotels IPO
              apeejay surrendra Park Hotels IPO

Park Hotels IPO की कीमत क्या है

सबसे पहले जानते हैं की इस कम्पने एका आईपीओ कितने का है, पार्क होटल ब्रांड नाम से कारोबार चलाने वाली यह कंपनी आईपीओ [Park Hotels IPO] के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 600 करोड़ रुपये ताजा शेयरों की बिक्री से और 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश या ऑफर फोर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाने की योजना है। इसमें से कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से 409.5 करोड़ रुपये जुटा भी लिए हैं। BSI की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक Circular के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर भी है।

कौन कंपनियां इसमें एंकर इनवेस्टर्स के रूप में हैं

पार्क होटल के आईपीओ के एंकर निवेशकों कंपनीयों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य सम्मिलित हैं । इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया है ।

आम निवेशकों के लिए Park Hotels IPO सब्सक्रिप्शन कब तक के लिए खुलेगा?

ऊपर बताए गए चरण के बाद जानते हैं आम निवेशकों को कब तक मौका रहेगा इन्वेस्ट करने का, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ आम निवेशकों के लिए आज यानी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक कम से कम 96 शेयरों के लिए और उसके बाद 96 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 14,112 रुपये होगा। ऊपरी स्तर पर बोली राशि बढ़कर 14,880 रुपये हो जाएगी।

Park Hotels IPO में कितने शेयर किसके लिए रिजर्व

यह एक जरूरी बात है जिसे जानना आवश्यक है, इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

रिजर्व शेयर्स

विवरण प्रातिशत/अनुपात
योग्य संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए75% शेयर
गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई (NII) के लिए15% तक
रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए10% शेयर

ग्रे मार्केट प्रीमियम स्थिती

इस आईपीओ की बात करें तो अभी तक सारे मामले सकारात्मक दिख रहे हैं, पार्क होटल के आईपीओ में निवेशकों की अच्छी कमाई होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में आज सुबह इसका दाम 215 रुपये बताया जा रहा था । मतलब कि यदि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए तो हर शेयर पर 60 रुपये का प्रीमियम। यानी 38.71 फीसदी की कमाई पक्की हो सकती है ।

Park Hotels IPO के मर्चेंट बैंकर कौन?

पार्क होटल आईपीओ के कई मर्चेंट बैंकर हैं। इनमें JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities शामिल हैं। इस दौरान प्रमोटर एपीजे ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी IV पार्क होटल सह-निवेशक 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

FAQ

एंकर निवेशक QIB (Qualified Institutional Buyers) होते हैं जिन्हें आईपीओ से एक दिन पहले एक निश्चित मूल्य पर शेयर आवंटित किए जाते हैं। एंकर निवेशकों को सुप्रसिद्ध संस्थागत निवेशक के रूप में  जाना जाता है, जिनमें अक्सर म्यूचुअल फंड, बीमा फर्म और पेंशन फंड जैसी संस्थाएं शामिल होती हैं। वे आईपीओ में पर्याप्त शुरुआती निवेश करते हैं, एक मिसाल कायम करते हैं और अन्य संभावित निवेशकों को प्रभावित करते हैं। उदाहरण के तौर पर प्रत्येक एंकर निवेशक को न्यूनतम 10 करोड़ रुपये (मेनबोर्ड आईपीओ) / 1 करोड़ रुपये (एसएमई आईपीओ) का निवेश करना जरूरी होता है।

आईपीओ सब्स्क्रिप्शन रेट इस बात का अनुमान है कि प्रत्येक निवेशक श्रेणी के लिए कितनी बोलियां प्राप्त हुई हैं, जिसे कंपनी द्वारा प्रत्येक श्रेणी के लिए आवंटित शेयरों की संख्या से विभाजित किया जाता है। इससे प्रत्येक श्रेणी में निवेशकों के बीच भागीदारी के स्तर को निर्धारित करने में मदद मिलती है।

IPO निवेश के लिए, भारतीय प्रतिभूत और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इसे चार खंडों में डिवाइड किया है |.

शेयर रिजर्व का मतलब होता है की एक निश्चित प्रतिशत या अनुपात कुछ निश्चित निवेशकों के लिए आरक्षित होना है |

ग्रे मार्केट प्रीमियम वह कीमत है जिस पर निवेशक किसी भी एक्सचेंज पर ट्रेड न किए गए सिक्योरिटीज़ खरीदने या बेचने के लिए तैयार हैं. इसे ऑफ-मार्केट प्रीमियम के रूप में भी जाना जाता है, कई स्टॉक ऐसे होते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद काफी अच्छा मुनाफा देंगे। ऐसे में निवेशक एक्सचेंज पर स्टॉक लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं। इसी अतिरिक्त रकम को कहा जाता है ग्रे मार्केट प्रीमियम।

सेबी के अनुसार एक मर्चेंट बैंकर को ऐसे किसी भी व्यक्ति के रूप में परिभाषित करता है जो शेयरों की व्यवस्था करके या सदस्यता लेकर या सलाहकार या प्रबंधक के रूप में कार्य करके या आईपीओ के मुद्दे प्रबंधन के लिए कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं प्रदान करके मुद्दे प्रबंधन में लगा हुआ है ।

Read more

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नए मेहमान की उम्मीद, दुसरे बच्चे के आने की खुशखबरी

 विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, एबी डिविलियर्स ने इसकी पुष्टि की है : virat kohli anushka sharma second baby दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया क्योंकि भारत के स्टार बल्लेबाज और उनकी … Read more

मौत की ख़बर निकली झूठ, ज़िंदा हैं पूनम पाण्डेय, यह एक अफवाह थी, जाने poonam pandey death का असली कारण

poonam pandey death news

poonam pandey death : मौत की ख़बर निकली झूठ, ज़िंदा हैं पूनम पाण्डेय : बता दें की पिछले दो दिनों से पूनम पांडे की मौत की khabar ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था | सभी इस ख़बर से सदमे में थे लेकिन पूनम की PR टीम की घोषणा के अलावा और कोइ भी पुख्ता … Read more

मौत की घोषणा के बाद से पूनम पांडे का परिवार है ‘लापता’कौन है पूनम के हैस्बैंड जानें पूरी जानकारी

Poonam pandey death reason

Poonam pandey death reason mystery : पूनम पांडे की मौत की ख़बर आते ही हो गई है, सोशल मीडिया पर इस घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, यह एक ऐसी घटना हुई है जिसकी कोइ उम्मीद नही की जा सकती थी, बता दें की सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम की मौत हुई इसकी … Read more

Redmi और OnePlus के आने वाले हैं बुरे दिन, Nothing Phone 2a जल्द आ रहा है मिडरेंज में बवाल मचाने, करेगा मार्केट से सबका पत्ता साफ़

Nothing Phone 2a Launch Date

Nothing Phone 2a Launch Dateजितने कम समय में नथिंग फोन ने और जिस बवाल तरीके से नया इनोवेशन करके स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाई वैसा किसी दूसरी कम्पनी के साथ नही हुआ, इस कम्पनी ने दुनिया को पहला ट्रांसपेरेंट बैक वाला स्मार्टफ़ोन दिया, जिसके आते ही लोगों ने हाथो हाथ लिया, मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बना लेने के बाद अब कम्पनी ने अपनी रेंज बढाने का सोच लिया है और इसी क्रम में 2024 के इस नए साल के शुरुवाती महीने में नथिंग एक बवाल स्मार्टफ़ोन भारत में उतारने जा रहा है जिसका नाम है Nothing Phone 2a.

जी हाँ दोस्तों कम्पनी ने हाल ही में एक फ़ोन का टीज़र रिलीज़ किया हैं जिसके नाम की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टीज़र Nothing Phone 2a का था, इस लेख में आज हम बात करेंगे Nothing Phone 2a Launch Date कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Nothing Phone 2a Specification

Nothing Phone 2a Launch Date
                                  Nothing Phone 2a Launch Date

यह भी देखें ….Tecno Spark 20 launch date price in india : बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन

फीचर्स के मामले में नथिंग कम्पनी बहुत रिसर्च और मार्केट देखकर अपने प्रोडक्ट बनाती है, इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Android v14 पर बेस्ड होगा, इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ब्लैक और वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे.

आइए देखें फीचर्स highlights चार्ट में :

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.7 inches
TypeAMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
Brightness1600 Nits
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate480Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual Camera Setup
Video Recording3840×2160 @ 60 fps
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 MT6886
ProcessorOcta core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)
Ram8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes, Wi-Fi 4
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity4500 mAh
Charger35W Fast Charger
Reverse ChargingYes

 

Nothing Phone 2a Display

इस फोन का डिस्प्ले काफी दमदार होने वाला है, यानी Nothing Phone 2a में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमे अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Nothing Phone 2a Battery & Charger

नथिंग के इस स्मार्टफोन में 4500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगा, साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा.

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Launch Date
                     Nothing Phone 2a Launch Date

यह भे देखें ….Vivo V23 Pro 5G price discount offer emi : बवाल डिस्काउंट के साथ 108MP कैमरे वाला तगड़ा फोन

यह इस फोन का खास फीचर होने वाला है, जहाँ बाकी कम्पनियाँ 108 से 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा दे रही हैं वहीं Nothing Phone 2a के रियर में 50 MP + 50 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा, साथ ही इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जयेंगे, बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड अगले सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Nothing Phone 2a Ram & Storage

स्मार्टफोन की स्पीड रैम पर निर्भर करती है, तो नथिंग के इस स्मार्टफ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

Nothing Phone 2a Launch Date & Price

हालांकि Nothing Phone 2a Launch Date के बारे में कम्पनी की तरफ से ओफ्फिसियल घोषणा होनी अभी बाकी है पर टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट 91मोबाइल्स ने लांच और कीमत का दावा करते हुए बताया है की यह फ़ोन वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ बार्सेलोना में होने जा रहे इवेंट में 27 फरवरी को लांच किया जाएगा , उम्मीद है की भारत में भी 27-28 फरवरी 2024 को फोन लांच हो सकता है, और इसकी कीमत 32 से 25 हज़ार के बीच होने की संभावना होगी.

अगर आपको Nothing Phone 2a Launch Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Read more