OnePlus 12 Review: वनप्लस कंपनी के फोन्स अपने बेहतरीन कैमरा सेटअप और धाँसू परफॉरमेंस की वजह से मार्केट में लगातार बने हुए हैं, भारत के स्मार्टफोन बाज़ार में इस कम्पनी ने अपना एक ख़ास मुकाम बना लिया है, और लगातार अपने फोन्स में नए नए मॉडल्स लाती रहती है, अभी हाल ही में इस कम्पनी ने अपना नया मॉडल OnePlus 12 लांच किया है,
फीचर्स से लोडेड यह धाँसू फोन, कम्पनी ने किया प्रोसेसर में काफी सुधार के बाद जो की भारत में काफी पसंद किया जा रहा है, OnePlus 12 मॉडल कैसा है इसकी खासियत इसकी परफोर्मेंस को पूरी जानकारी के साथ आज हम इस लेख में जानेंगे |
यह भी देखें,,,बजट price में बवाल i-phone जैसा दिखने वाला फोन
रिव्यु विस्तार में :
आज हम आपके सामने OnePlus 12 Review लेकर आये है, रिव्यु के लिए हमारे पास 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आया है, यह फ़ोन OnePlus 12 के प्रीमियम फ़ोनों के केटेगरी में आता है, आइये देखे इसकी रिव्यु डिटेल .
फीचर्स लोडेड धाँसू फोन, कम्पनी ने किया प्रोसेसर में सुधार
कम्पनी ने इस बार ग्राहकों से मिले फ़ीडबैक को ध्यान में रखते हुए फीचर्स से लोडेड इस धाँसू फोन में परफोर्मेंस बढाने के लिए प्रोसेसर में काफी सुधार किया है | इस फोन में Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन के चिपसेट के साथ 3.3 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जाता है,
यह फ़ोन IP65 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है, इसके बैक में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है, इसमें एक पावरफुल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB रैम और 100W का फ़ास्ट चार्जर के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है जो नीचे टेबल में दिए गये है.
KEY Highlights
Category | Specification |
Model | OnePlus 12 |
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | Yes, On Screen |
Display size,Type | 6.82 inches, AMOLED Screen Punch Hole |
Resolution, Brightness | 1440 x 3168 pixels, 600 Nits |
Refresh Rate | 120Hz |
Touch Sampling Rate | 360Hz |
Rear Camera | 50 MP + 48 MP + 64 MP Triple Camera Setup |
Video Recording | 7680×4320 @ 24 fps |
Front Camera | 32 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Processor | Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) |
RAM, Internal Memory | 12 GB LPDDR5X, 256 GB UFS 4.0 |
Network | 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G, |
Bluetooth, WiFi | Yes, v5.4, Yes, Wi-Fi 7 |
USB | Mass storage device, USB charging |
Battery, | 5400 mAh |
Charger | 100W SUPERVOOC Charge, Wireless charging |
Reverse Charging | Yes |
यह भी देखें ….बवाल डिस्काउंट के साथ 108MP कैमरे वाला तगड़ा फोन
OnePlus 12 Review: Display
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 12 में 6.82 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जिसमे 1440 x 3168px रेजोल्यूशन और 510ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल रहा है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, साथ ही HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है.
OnePlus 12 Review: Battery & Charger
बैटरी के मामले में यह फोन काफी जबरदस्त है, OnePlus के इस फ़ोन में 5400 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जिससे फोन 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है, इसमें रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का भी आप्शन मिल जाता है.
OnePlus 12 Review : कैमरा
कैमरे के मामले में यह कम्पनी कभी कम्प्रोमाइज़ नहीं करती, क्योंकि आज के वक्त में स्मार्टफोन के कैमरे का लोग व्यक्तिगत स्तर के साथ प्रोफेसनल इस्तेमाल भी करते हैं | तो बात करें OnePlus 12 के फोन फीचर के बारे में तो इसमें रियर में 50 MP + 48 MP + 64 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो की काफी पावरफुल Hasselblad कैमरा सेटअप है,
इसमें स्लो मोशन, विडियो प्रो मोड, अल्ट्रा स्टेडी विडियो, ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 3840×2160 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
OnePlus 12 Review: Ram & Storage
किसी भी फोन का परफोर्मेंस उसके RAM पर निर्भर करता है, वनप्लस के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता.
OnePlus 12 Review: Performance & Price
OnePlus 12 यह फ़ोन कई सारे सुपर फीचर्स से लोडेड है, यह फोन ड्यूल साइरो वेपर कुलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे लगातार हैवी गेमिंग करने पर फ़ोन गरम नहीं होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का चिपसेट दिया जाता है, जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर है, यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, 12GB+256GB की कीमत ₹64,999 और दूसरा 12GB+152GB इसकी कीमत ₹69,999है.
अगर आपको OnePlus 12 Review की जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट में अवश्य बताएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें , धन्यवाद |
यह भी देखें …smartphone zombies sign : ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ से सावधान वायरल साइनबोर्ड