NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE AJAY DEVGAN की सिंघम अगेन से हो सकती है ALLU ARJUN के पुष्पा 2 द रूल की टक्कर

NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE अब नही टलेगी पुष्पा 2 की रीलिज़ हो जाइए तैयार :

ALLU ARJUN की पुष्पा फिल्म बहुत लोगों को पसंद आई थी, अब फैन्स का इंतज़ार यहाँ ख़त्म हुआ, फिल्म के निर्माताओं ने NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE की घोषणा कर दी  है |फिल्म में अल्लू अर्जुन को नए अवतार में लोगों ने काफी पसंद किया  था, PUSHPA फिल्म के पहले पार्ट के शानदार एन्डिंग के साथ ही फैन्स को बेसब्री से PUSHPA 2 का इन्तजार बना हुआ है, रीलिज़ को लेकर के कई बार फिल्म के निर्माताओं की तरफ से तारीखें की घोषणा हुई लेकिन फिर किन्हीं किन्ही कारणों से टलती चली जा रही थी , लेकिन अब फैन्स का इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रीलिज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है, और साथ ही रीलिज़ के दिन पुष्पा 2 की भीडंत होने वाली है AJAY DEVGAN की फिल्म से आइये  जानें |

PUSHPA 2 रिलीज़ DATE :

PUSHPA 1 जहाँ 2021 में रीलिज़ हुई थी वहीं पार्ट 2 को आने में फैन्स को तीन साल का इंतज़ार करना पड गया है, लेकिन फिल्म अब पूरी तरह से तैयार है और दर्शकों के सामने आने के लिए रेडी, PUSHPA 2 फिल्म का ट्रेलर 9 महीने पहले से ही लोगों के सामने हैं और ट्रेलर काफी रोमांच से भरा हुआ है, ट्रेलर से ही फैन्स में एक्साईटमेंट बना हुआ है , ट्रेलर रीलिज़ के कई महीनों बाद भी वहीं रीलिज़ डेट को लेकर लगातार मामला अधर में था | PUSHPA फिल्म का एक्शन उसके गाने और सबसे ख़ास बात थी फिल्म के डायलोग , फिल्म के डायलोगस ने ताबड़तोड़ तहलका मचा दिया था, वो एक लाइन तो बच्चे बच्चे की जुबान  पर चढ़ गई थी , जिसे अल्लू ARJUN ने बड़े ही स्टायलिश तरीके से अपनी गर्दन पर हाथ फेरते हुए कहा था , “झुकेगा नहीं साला” , तो फैन्स फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE कहा है अब फिल्म को POSTPONEMENT नहीं किया जाएगा और PUSHPA 2 THE RULE इस साल 2024 में INDEPENDENCE DAY यानी 15 अगस्त को रिलीज़ होगी 

AJAY DEVGAN की SINGHAM RETURN से हो सकती है टक्कर :

जहाँ तक PUSHPA 2 की रीलिज़ DATE कन्फर्म होने की बात है तो ये बता दें की इसी दिन अजय देवगन की सिंग्हम अगेन भी रीलिज़ के लिए तैयार है तो सकता है की फैन्स को दोहरे एक्शन का मजा मिले , अब देखने की बात है की पुष्पा 2  और सिंघम में कौन आगे निकलता है, इसके लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा | वैसे SINGHAM को लेकर भी फैन्स में काफी उत्साह है , क्योंकि ROHIT SHETTY अपनी फिल्मों में एक्शन की कोइ कमी नहीं छोड़ते |NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE की बात में  कहीं ऐसा ना हो की निर्मातोंओं में फिर से बहस हो और रीलिज़ DATE टल जाए, हालांकि कन्फर्म करते हुए निर्माताओं ने कहा है की वो अपनी तारीख  पर पूरी तरह से सेट हैं |

Pushpa 2: The Rule CAST :

फिल्म पुष्पा के निर्देशक हैं SUKUMAR साथ ही पुष्पा 1 में जहाँ ALLU ARJUN RASHMIKA MANDANA और FAHAAD FASSIL थे वहीं PUSHPA 2 में SAI PALLAVI , PRIYAMANI और VIJAY SETUPATI देखने को मिल सकते हैं, दर्शकों में विजय सेतुपती को लेकर काफी उत्साह है, विजय के अभिनय के दरों दीवाने हैं और विजय की इसी हफ्ते रीलिज़ होने जा रही MERRY CRISTMAS में भी कैटरीना के साथ जोरदार अभिनय देखने को मिलाने वाला है |

PUSHPA 2 POSTER :

पुष्प 2 की रीलिज़ DATE के वक्त एक शानदार POSTER को LAUNCH किया गया है , जिसे देखकर फैन्स को वाव फीलिंग मिल रही है |

NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE
पुष्पा 2 की रीलिज़ डेट हुई फिक्स

अब देखना है की सिंघम अगेन और पुष्पा 2 में कौन बजी मारता है, 15 अगस्त के दिन फैसला हो जाएगा, और जिसके एक्शन स्टोरी और गानों में ज्यादा दम होगा वो फिल्म फैन्स को जरूर पसंद आएगी |

फिल्म  का ट्रेलर पहले ही रीलिज़ हो चुका है , उसे देखने के लिए यहाँ देख सकते हैं |

#NO POSTPONEMENT PUSHPA 2 THE RULE

यह भी देखें….विश्व हिन्दी दिवस क्यों मनाया  जाता है 2. अलविदा कह गए आओगे जब तुम वो साजना के गायक 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading