Mithun Chakraborty Health News अभिनेता मिथुन 73 की उम्र में तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द

Mithun Chakraborty Health News: गनमास्टर G-9 हो या अग्निपथ के नारियल पानी वाले या गोलमाल में कामेडी से दर्शकों को गुदगुदाते, अपने मार्शल आर्ट एक्शन और बेहतरीन कामेडी और इंटेंस इमोशनल परफोर्मेंस के लिए दर्शकों के बीच अपनी ख़ास जगह बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता होगा? इन्होंने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दी हैं।

Mithun Chakraborty Health News
Mithun Chakraborty Health News

एक समय था जब बॉलीवुड मिथुन चक्रवर्ती के नाम से जाना जाता था और इनकी लोकप्रियता अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा रहता था। यदि आप भी 80 और 90s के किड है, तो आप भी उनके फिल्मों के दीवाने होंगे उन्होंने बॉलीवुड के तमाम अभिनेत्री के साथ फिल्मों में काम किया है। समय समय पर सोशल मीडिया पर भी मिथुन जी के वीडियो सामने आते रहते हैं, और अक्सर उन्हें डांस रियलिटी शो में भी बतौर जज देखा जाता है। ‘डांस इंडिया डांस’ रियल्टी शो में उनका जज करते वक्त का डायलोग  ‘क्या बात” तो जैसे हर किसी के लिए तकिया कलाम बन गया है |

इन दिनों हाल में ही सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रबोर्ती जी से संबंधित एक खबर सामने आ रही है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह खबर मिथुन चक्रवर्ती के फैंस को काफी गहरा धक्का भी दे सकता है। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती जी की तबियत अचानक बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। खबरों की माने तो एक्टर को सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस हुई है। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फैंस उनके ठीक होने की जल्द ही दुआ मांग रहे हैं। यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहिए तो आइए जानतें है क्या है उनकी तबियत की वजह ।

Mithun Chakraborty Health News latest: अचानक सीने में दर्द उठने की शिकायत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अचानक सीने में दर्द उठा है, जिसके कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दूं कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अभी 73 साल के हैं। शनिवार के सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की खबरों की माने तो मिथुन के बड़े बेटे मिमोह का कहना है, कि उनके पापा बिल्कुल ठीक हैं। वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। मिथुन चक्रवर्ती को हाल में ही प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पद्म भूषण मिलने के बाद उन्हें उन्हें खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार पाकर काफी खुश हूं।

Mithun Chakraborty latest news हाल में ही पद्म भूषण से नमाजे गए थे मिथुन चक्रवर्ती

आपको बता दें कि हाल में ही अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस चीज को लेकर अभिनेता ने काफी खुशी जाहिर की थी और अपनी फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. यह अद्भुत और अलग एहसास है, मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है।

इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद मैं इस अवार्ड को अपने फैन्स को डेडिकेट कर रहा हूं। यह अवार्ड दुनिया भर में मौजूद मेरे उन फैंस के लिए है, जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया मेरा यह पुरस्कार सभी शुभचिंतकों को जाता है।

Mithun Chakraborty biography, age, birth, place, awards, wife, films दर्शकों और आलोचकों दोनों के ही हमेशा फेवरेट रहे हैं मिथुन

biography, birth, place, wife: मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकता यानी पश्चिम बंगाल में हुआ था | इस समय मिथुन 73 वर्ष के हैं, इन्होने कोलकाता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कालेज से केमिस्ट्री साइंस में B.Sc में ग्रेद्युएश्न की डिग्री हासिल की और इसके बाद अभिनय की शिक्षा के लिए भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्युट, पुणे ज्वाइन कर लिया, फिर वहां से एक्टिंग में स्नातक किया ,

बहुत कम  लोग जानते हैं ही मिथुन को मार्शल आर्ट में महारत हासिल है, मिथुन जी के कैरियर की शुरूआत हुई 1976 में फिल्म मृगया से, यह फिल्म मृणाल सेन ने बनाई थी जिसके लिए मिथुन को नेशनल अवार्ड भी मिला था बेस्ट एक्टर का | साल 1982 में मिथुन की फिल्म डिस्को डांसर ने उन्हें लोकप्रियता की उंचाईयों परr पहुंचा दिया,

मिथुन ने साल 1979 में अभिनेत्री योगिता बली से शादी कर ली जिनसे उनके चार बच्चे हैं | वे चार बच्चे, तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं। सबसे बड़े बेटे हैं मिमो चक्रबर्ती जिन्होंने 2008 में बॉलीवुड फिल्म जिमी से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की.लेकिन उन्हें कोइ ख़ास सफलता हतः नहीं लगी,  उनके दूसरे बेटे, का नाम है  रिमो चक्रवर्ती जिसने फिल्म फिर कभी में छोटे मिथुन की भूमिका में अभिनय किया था। मिथुन के अन्य दो बच्चे नमाशी चक्रवर्ती और दिशानी चक्रवर्ती अभी पढाई कर रहे हैं। नामाशी ने अभी हाल ही में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी एक फिल्म बैद बॉय से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरूआत की है, दिशानी चक्रबर्ती अभी पढाई कर रही हैं |

Mithun Chakraborty Awards :

  • साल 1977 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड फिल्म ‘मृगया’ के लिए, नेशनल अवार्ड मिला था, आपको बता दें की यह फिल्म इनकी पहली ही फिल्म थी और पहली ही फिल्म में देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है किसी अभिनेता के लिए |
  • साल 1993 में एक बार फिर इन्हें ताहादेर कथा के लिए रास्ट्रीय पुरस्कार मिला |
  • और साल 1996 में सर्वश्रेस्ठ सहायक अभिनेता के लिए रास्ट्रीय पुरस्कार फिल्म स्वामी विवेकानंद के लिए मिला |
  • साल 1990 में इन्हें फिल्म अग्निपथ के लिए सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला |
  • और साल 1995 में फिल्म जल्लाद के लिए बेस्ट खलनायक का पुरस्कार मिला |
  • साथ ही इसी फिल्म के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड भी इसी साल फिल्म जल्लाद के लिए मिला |
  • 2007 में स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान भी मिल चुका है |

इन सबके आलावा कई बंगाली अवार्ड और कई और भी अवार्ड्स मिथुन जी के नाम हैं ,

Mithun Chakraborty Health News वीडियो यहं देखें

Mithun Chakraborty Health News की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करें 

यह भी देखें

Lal Salaam film Review: इमोशन से लबरेज़ रजनीकांत की लाल सलाम एक धार्मिक राजनीतिक फिल्म की तरह उभरती है

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading