Indian Police Force watch online Web Series : रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज

Indian Police Force web series : रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज,  बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर जो गाड़ियों को खिलौनों की तरह उड़ाने के लिए जाने जाते हैं इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ लेकर आ गए हैं । जी हाँ दोस्तों बात हो रही है रोहित शेट्टी की,

पुलिसिया कहानीयों की बाढ़

जहाँ आजकल वेब सीरीज में पुलिसिया कहानी की एक बाढ़ सी आई हुई है और हर कोइ पुलिस की कहानी पर सीरीज बनाने में लगा हुआ अहै, जिसमें कुछ रियल कहानियों पर बना रहे है तो कुछ फिक्शन गढ़ रहे हैं, इन सभी के बीच रोहित शेट्टी की वेब सीरीज देखने लायक होगी इसमें कोइ शक नही क्यंकि उनका एक अलग अंदाज है, एक्शन को व्वो जिस तरह परदे पर उतारते हैं वो देखने लायक होता है |

Indian Police Force web series
Indian Police Force web series

Indian Police Force web series सिद्धार्थ के लिए बड़ा मौक़ा :

सिद्धार्थ इस सीरीज को अपने लिए बड़ा मौक़ा मान रहे हैं, इस समय रोहित शेट्टी एंड टीम अपने कलाकरों की टीम के साथ आने वाली वेब सीरीज के प्रचार में जुटे हुए हैं, जिसके लिए वे दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर दिल्ली पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की । इस दौरान सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ ने अपने दिल्ली के जीवन को याद किया और अपने अनुभव को भी साझा किए। साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए उनके काम को सराहाना भी की ।

जमकर की पुलिस की तारीफ़

बता दें की सिदार्थ मल्होत्रा का स्कूल और कालेज का वक्त दिल्ली में ही बीता है ,  उन्होंने बात चीत में कहा की मैं हमारे दिल्ली पुलिस से स्कूल और कॉलेज में मिलता था, लेकिन जब आप कॉलेज में होते हो, तब आप काफी अनजान होते हो । एक नागरिक के रूप में हम हमेशा चाहते हैं कि आपके अधिकारी और सरकार आपको बेहतर सेवा प्रदान करें । जीवन में एक निश्चित बिंदु तक पहुंचने और विभिन्न चीजों के बारे में जागरूकता हासिल करने के बाद अब मुझे लगता है कि पुलिस सेवा देश की सबसे कठिन नौकरियों में से एक है |

Indian Police Force watch online

Indian Police Force  को online Amazon Prime पर देखा जा सकता है आज ही के दिन यानी  19 जनवरी 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला है । हीं वेब सीरीज के रिलीज की बात करें तो सात भाग की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रोहित शेट्टी के डिजिटल निर्देशन की पहली सीरीज है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के ओटीटी डेब्यू का भी प्रतीक है। सीरीज में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

Indian Police Force web series के किरदार

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के किरदारों की बात करें तो इसमें शिल्पा शेट्टी गुजरात ATS चीफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा एसपी कबीर मलिक IPS और विवेक ओबेरॉय जॉइंट सीपी विक्रम बख्शी के रोल में हैं । शो में ईशा तलवार, निकितन धीर, शरद केलकर और मुकेश ऋषि भी नजर आएंगे । इस सब में शिल्पा शेट्टी के फँस काफी एक्साईटेड हैं , उनकी एक्शन भूमिका को लेकर, सीरीज का ट्रेलर पाहले ही बवाल काट रहा है,

Indian Police Force web series में विवेक ओबेरॉय के लिए बड़ा कॉम्प्लिमेंट रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए किया लंबा इन्तजार

विवेक ओबेरॉय ने बताया कि वह काफी समय से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहते थे । जब रोहित ने उन्हें बताया कि विक्रम बख्शी का किरदार लिखते वक्त विवेक उनके दिमाग में थे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वह बोले, ‘मैं हमेशा से रोहित भाई के साथ काम करना चाहता था, और हम पिछले 20 वर्षों से इस पर चर्चा करते आ रहे हैं । और एक दिन उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि चलो मिलते हैं।

उन्होंने मुझे बताया कि वह एक OTT शो बना रहे हैं, जिस पर उन्होंने लगभग तीन साल तक काम किया है । उन्होंने बताया कि जब वह उनका विक्रम बख्शी का किरदार लिख रहे थे, तो उन्होंने मेरे बारे में सोचा । यह बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट है । इसके अलावा मैं रोहित को न केवल एक डायरेक्टर के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी पसंद करता हूं । और फिर रोहित शेट्टी प्रोडक्शन में हाई स्पीड वॉक शॉट में कौन नहीं दिखना चाहता । यह बहुत अच्छा था।

‘Indian Police Force watch online  on amazon 

यह भी देखें Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,

AJAY DEVGAN की सिंघम अगेन से हो सकती है ALLU ARJUN के पुष्पा 2 की टक्कर

UGC NET Result 2024 

.samsung Galaxy 5G M14 PRICE

Hyundai creta price 

Royal Enfield SHOTGUN 650 Price

Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए 

CTET Admit Card 2024 

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading