Hero Xtreme 125R vs Raider 125 खरीदते समय गलती से बचें पहले जांचें कीमत,फीचर्स ओर पॉवर और करें सही चयन

Hero Xtreme 125R vs Raider 125 खरीदते समय गलती से बचें पहले जांचें कीमत,फीचर्स ओर पॉवर और करें सही चयन: जब भी आप बाइक लेने के बारे में सोचते हैं और बाजार की तरफ देखते हैं तो आपको कई ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं, ऐसे में जल्दबाजी से कभी कभी बाद में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है की जो बाइक खरीदी उसकी बजाए दूसरी लेना चाहिए था, इसलिए जब भी बाइक लेने जाएँ तो गलती से बचें पहले सही कीमत, फीचर्स और पाँवर की जांच करे उसके बाद खरीदारी का सही चयन करें |

Hero Xtreme 125R vs Raider 125 विस्तार से :

वैसे भारतीय बाजार में इस समय बहुत सी बाइक फेमस है लेकिन आज हम जिन दो बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं , ये दोनों ही ख़ास हैं, इन दोनों बाइक ने भारतीय बाजार में कोहराम मचा रखा है.यह दोनों ही बाइक 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बहुत शानदार बाइक है

इनमें से टीवीएस राइडर 125 की कीमत 1.09 लाख रुपए हैऔर हीरो एक्सट्रीम 125 आर की कीमत 1.05 लाख रुपए है. यह दोनों बाइक एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है. कौन सी लेनी चाहिए इसका फैसला आप पर है हम यहाँ दोनों बाइक के फीचर्स, कीमत और पॉवर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं दोनों बाइक की डिटेल्स |

Hero Xtreme 125R vs Raider 125
 Hero Xtreme 125R vs Raider 125

इसे भी देखें….Royal Enfield shotgun 650 price : रफ़्तार और स्टायल के दीवानों की पॉवरपैक्ड शॉटगन 650

कीमत में अंतर : Hero Xtreme 125R vs Raider 125

सबसे फले कीमत की बात करते हैं, जो की एक सबसे जरूरी फैक्टर है, इस दोनों बाइक के कीमत की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125 आर  भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके IBS वेरिएंट की कीमत 1,10,520 लाख रुपए है.

राइडर 125 भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,12,492 लख रुपए है.वैसे तो कीमत में देखा जाए तो दोनों में सिर्फ ₹2000 का अंतर है.एक मैं आपको डिस वेरिएंट मिलता और एक में IBS.

FeatureHero Xtreme 125RTVS Raider 125 Engine and Transmission
Engine TypeAir Cooled 4 StrokeAir and oil cooled single cylinder, SI
Displacement124.7 cc124.8 cc
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm11.2 Nm @ 6000 rpm
Cooling System,No. of CylindersAir Cooled,Not specifiedAir & Oil Cooled, 1
Valve Per CylinderNot specified3
StartingSelf Start OnlySelf Start Only
Fuel Supply, ClutchFuel Injection,Wet Multi PlateFuel Injection, Air and oil-cooled single-cylinder, SI
IgnitionNot specifiedElectronic Control Unit
Gear Box, Bore5 speed, 52.4 mm5 speed, 53.5 mm
Stroke57.8 mm55.5 mm
Emission TypeBS6-2.0BS6-2.0

फीचर्स : Hero Xtreme 125R vs Raider 125 Feature

फीचर्स के मामले में बारीकी से जांच कर लेना बेहद जरूरी है, इन दोनों बाइक के फीचर की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125 आर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,ट्रिप मीटर, पास स्विच जैसे लिमिटेड फीचर देखने मिलते हैं.

वही TVS राइडर 125 में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिप मीटर,टेकोमीटर,जैसे बहुत से सुविधा देखने मिलती है और राइटर 125 में हीरो एक्सट्रीम से कई ज्यादा फीचर दिए जाते हैं

Highlight

इंजन : Hero Xtreme 125R vs Raider 125 Engine

इन दोनों बाइक के इंजन की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 125 आर में 124.7 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन दिया जाता है जिसकी मैक्स पावर 11.55 PS @ के साथ 8250 rpm के मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और मैक्स टॉर्क 10.5 Nm के साथ @ 6000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है.इसके अलावा राइडर 125 में 124.8 सीसी का और आयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है

Hero Xtreme 125R vs Raider 125
Hero Xtreme 125R vs Raider 125

यह भी देखेंधांसूं कीमत पर लांच हुई टाटा की ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, मार्केट पर कर सकती है पूरा कब्ज़ा

इस इंजन की मैक्स पावर 11.38 PS के साथ @ 7500 rpm की मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और उसके साथ मैक्स टॉक 11.2 Nm के साथ @ 6000 rpm की मैक्स स्टोर जनरेट करके देता है. और इन सब में देखे हुआ राइडर 125 से हीरो एक्सट्रीम 125 इंजन के मामले में ज्यादा पावरफुल है.

सस्पेंसन : Hero Xtreme 125R vs Raider 125 Suspension

इन दोनों बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें हीरों एक्सट्रीम 125 आर में सामने की तरफ कन्वेंशनल फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए जाते हैं. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक के साथ जोड़ा गया है.

इसके अलावा TVS राइटर 125 में सामने की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर मनो शौक फाइव एडजेस्टेबल सस्पेंशनदिया जाता है और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

सही चुनाव :

चुनाव के स्तर पर यहाँ कीमत,फीचर्स ओर पॉवर को लेकर आपसे दोनों बाइक की सारी जानकरी शेयर की गई है,जिसके आधार पर अब आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक़ सही चयन कर सकते हैं |

Hero Xtreme 125R vs Raider 125 के सम्बन्ध दी जानकारी पसंद आई होतो कमेन्ट में अवश्य बताएं एवं अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें | धन्यवाद |

यह भे देखें…

Hyundai creta price होश उड़ा देने वाली डिजाईन और शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है हुंडई क्रिएटा की कीमत सामने

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading