fighter movie review : देशभक्ति के डोज़ के साथ एक्शन से भरपूर है ऋतिक-दीपिका की फाइटर : ‘फाइटर’ फिल्म में ऑन-स्क्रीन जोड़ी की घोषणा के बाद से ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण शहर में चर्चा का विषय बने हुए थे । सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है । एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से काफी सराहना और अच्छी समीक्षा मिल रही है।
fighter movie review राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक की ‘फाइटर’ के बारे में क्या कहा
24 जनवरी को नवीनतम रिलीज़ की स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग के बाद, राकेश रोशन ने अपने बेटे की प्रशंसा करते हुए फिल्म की सराहना की। अनुभवी अभिनेता-फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और लिखा, “देखा… फाइटर द बेस्ट। रितिक बेस्ट। दीपिका बेस्ट। अनिल बेस्ट। सिड बेस्ट। सभी को सलाम।” 24 जनवरी को YRF स्टूडियो में आयोजित ‘फाइटर’ की स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, वाणी कपूर, सुजैन खान और राशि खन्ना सहित अन्य लोग शामिल हुए थे।
यह भी देखें…Fighter MOVIE हुई बैन : रीलिज़ से पहले बढ़ी मुश्किलें Hrithik Roshan, Deepika Padukone’s फिल्म की
Fighter Film Review Out:
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘फाइटर’ का हर इंतजार अब पूरा हो चुका है और फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है | ‘पठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ को लेकर फैंस में इस कदर क्रेज है कि इसे पहले दिन सिनेमाघरों में देखने के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. बता दें की सिद्धार्थ आनंद की ये देशभक्ति सीरीज में तीसरी फिल्म है, पहले वार में वो ऋतिक के साथ काम कर चुके हैं , इस सब के बीच fighter movie review सामने आ गया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है?
यह भी देखें ….Indian Police Force watch online Web Series : रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज
fighter movie review
फिल्म ने ट्रेलर के बाद से ही एक पोजिटिव माहौल बना लिया था जिसका नतीजा फिल्म की ताबड़तोड़ हुई एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है , सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार दोपहर तक ‘फाइटर’ के करीब 1 लाख 90 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है … अब हर कोई ये जानने के लिए भी बेकरार है कि ‘फाइटर’ कैसी फिल्म है तो बता दें कि इस मूवी का पहला रिव्यू आ गया है जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ आनंद की खूब तारीफ की गई है.
25 जनवरी यानी आज रिलीज़ हो रही, फाइटर साल की पहली बड़े बजट की सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म है. ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
तरण ने अपने fighter movie review में फिल्म को साढ़े 4 स्टार देते हुए फाइटर को एक ‘शानदार’ फिल्म बताया है. उन्होंने ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है. तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “वॉर, पठान अब फाइटर. निर्देशक सिद्धार्थआनंद ने हैट-ट्रिक बनाई… एरियल एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति, फाइटर एक किंग-साइज़ एनटरटेनर है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है…बस इसे मिस न करें. फाइटर रिव्यू.”
यह भी देखें……AJAY DEVGAN की सिंघम अगेन से हो सकती है ALLU ARJUN के पुष्पा 2 की टक्कर
fighter movie बहादुरों को सच्ची श्रद्धांजली है
तरण ने आगे लिखा,“फाइटर एक स्मार्टली बुना गया प्रॉडक्ट है जो ज़बरदस्त अंधराष्ट्रवाद से दूर है, फिर भी जैसे-जैसे सिनेमा परत दर परत अनफोल्ड होता जाता है अपना एक पुख्ता ठोस ठोस बयान देता है… फिल्म के स्क्रीनप्ले को अच्छी तरह से तैयार किया गया है, कुछ हैरान कर देने वाले विजुअल्स, एरियल कॉम्बैट पोर्शन के साथ सीटी ताली बजाने वाले डायलॉग और एक शानदार सेकण्ड हाफ के साथ फिल्म लैस है,
फाइटर जिस मनोरंजन का वादा करता है उसे पूरा करता है, ए लार्जर देन लाइफ स्क्रीन एक्सपीरियंस इसे देखने योग्य बनाता है | सबसे जरूरी बात,फाइटर उन बहादुरों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है जो निस्वार्थ रूप से हमारे देश की रक्षा करते हैं.”
fighter movie ऋतिक-दीपिका की जोड़ी शानदार
परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए तरण ने लिखा, ”बिना किसी शक के ऋतिक रोशन शो स्टॉपर हैं. वह अविश्वसनीय ईमानदारी के साथ वीरता, संयम और क्रोध प्रदर्शित करते हैं. वह जिस भी सीक्वेंस में दिखाई देते हैं, उसके मालिक हैं, हर पल को शानदार अभिनय से जीवंत बनाते हैं… दीपिका पादुकोण ट़ॉप पायदान पर हैं, जो डिमांडिंग पार्ट को बखूबी निभाती हैं. ऑन-स्क्रीन जोड़ी ऋतिक रोशन – दीपिका पादुकोण फिल्म को एक्स्ट्रा चमक देती है.”
सपोर्टिंग कास्ट भी परफेक्ट है
उन्होंने फिल्म के सपोर्टिंग कलाकारों की भी तारीफ की. तरण ने आगे लिखा“अनिल कपूर हमेशा की तरह फ्लॉलेस हैं. कई सीक्वेंस में एक्सेलेंट दिखाई दी हैं | सपोर्टिंग कास्ट परफेक्ट हैं करण सिंह ग्रोवर फर्स्ट रेट के हैं, जबकि अक्षय ओबेरॉय अद्भुत हैं | ऋषभ सावनी, प्रतिपक्षी, पूरी तरह से खतरनाक हैं.” अभी ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है |
fighter movie से 10 साल पहले ऋतिक को मिली थी ऐसी ओपनिंग
अपनी फिल्मों के मामले में ऋतिक ने बहुत एक्स्परिमेंट करते आए हैं. मगर उनकी बड़ी फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन अब तक 2019 में आई ‘वॉर’ का रहा है. ऋतिक की इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही थे और इसने पहले दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था |
‘फाइटर’ का ओपनिंग कलेक्शन जिस हिसाब से नजर आ रहा है, वैसा कलेक्शन ऋतिक की दस साल पुरानी फिल्मों ने किया था. ‘अग्निपथ’ (2012), ‘कृष 3’ (2013) और ‘बैंग बैंग’ (2014) ने 23 से 27 करोड़ के बीच कलेक्शन किया था. ‘फाइटर’ का ओपनिंग कलेक्शन, दीपिका पादुकोण के करियर की टॉप 3 ओपनिंग कल्केशन में भी नहीं शामिल हो पाएगा |
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फाइटर’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है. इंडिया की पहली ‘एरियल एक्शन’ फिल्म कही जा रही ‘फाइटर’ में जमकर फाइटर प्लेन्स का एक्शन है और इसका स्केल बहुत ग्रैंड नजर आ रहा है. फिल्म में देशभक्ति का भारी डोज भी है और ऐसे में इससे बड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन ये साफ दिख रहा कि ‘फाइटर’ का भविष्य अब रिव्यूज और जनता की तारीफ पर निर्भर रहेगा.
एक अच्छी चीज ये है कि इसकी एडवांस बुकिंग शुक्रवार के लिए भी उसी लेवल पर नजर आ रही है, जैसी गुरुवार के लिए है. अगर जनता फिल्म की तारीफ करनी शुरू करती है, तो वीकेंड में ‘फाइटर’ बड़ा जंप ले सकती है. हालांकि गल्फ देशों में फिल्म को बैन किए जाने का अप्रभाव जरूर पडा है लेकिन आने वाले तीन दिनों में फिल्म की पूरी कमाई सामने आ ही जाएगी |
यह भी देखें Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,
कर्पूरी ठाकुर [Karpoori Thakur] को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो