Merry Christmas review विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में, सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के जीनियस श्रीराम राघवन का रोंगटे खड़े कर देना वाला तोहफा
Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में, सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के जीनियस श्रीराम राघवन का रोंगटे खड़े कर देना वाला तोहफा सोचिए कितना खतरनाक तरीके से कहानी को लिखा गया है की फिल्म 50 परसेंट फिल्म देखने वाले के दिमाग में चल रही हो बिना बताए और बिना दिखाए, यानी दर्शक खुद सब कुछ इमेजिन कर ले, श्रीराम राघवन इस वक्त के इंडिया के बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के निर्देशकों में सबसे ऊपर हैं |
Merry Christmas एक इंटेलिजेंट फिल्म है जो श्रीराम राघवन एक जीनियस हैं जो अपनी हर फिल्म से अपने आपको एक लेवल ऊपर लेते जा रहे हैं, इनके जीनियसपने के खजाने से एक और शानदार गिफ्ट सामने आया है जिसे Merry Christmas कहते हैं, ये फिल्म अपने दर्शकों के रीजनिंग का इम्तेहान लेती है, आइए जानते हैं कुछ ख़ास बातें |
निर्देशन :
Merry Christmas review में सबसे पहले बात करते हैं निदेशन की , अंधाधुंध, बदलापुर एक हसीना थी जैसी लाजवाब थ्रिलर फ़िल्में देने के बाद श्रीराम राघवन आ चुके हैं अपनी नई फिल्म के साथ जो 12 जनवरी को सिनेमा हॉल में रीलिज़ हो चुकी है, इस फिल्म में आप सोचिए की पूरी फिल्म एक मर्डर के आसपास हो और पूरी फिल्म में एक भी ऐसा सीन नही जिसमें खून खराबा और वाईलेंस हो, फिर भी देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाए और सिहरन लगातार बनी रहे ये है इस फिल्म की खासियत जो अपने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती,
यानी थियेटर में बैठे बैठे जो फिल्म आप देख रहे होते हैं उसके अलावा एक कहानी आपका दिमाग खुद ब खुद बुनने लगता है, Merry Christmas ऐसी फिल्म है जो अपनी तरह का श्रीराम राघवन का एक यूनिक क्राफ्ट है, राघवन के बेहतरीन निर्देशन का कमाल देखने को मिलेगा आपको ,
परफोर्मेंस
फिल्म मेन रोल में हैं विजय सेतुपति और कैटरीना | विजय सेतुपति के अभिनय के तो सभी कायल है, हर कोई आजकल उनकी एक्टिंग की तारीफ़ करता दिख जाता है जिसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वहीं हैं कैटरीना कैफ जिन्हें सिर्फ गलैमर्स रोल्स के लिए जाना जाता है, कैटरीना का जिक्र आते ही स्यय्लिश लुक , फोरेंन लोकेशन पर शूट हुए गाने की इमेज बन जाती है,
लेकिन film में जब आप कैटरीना को देखेंगे तो उनकी एक्टिग को लेकर आपका नजरिया बिलकुल चेंज हो जाएगा, जी हाँ , film में कैटरीना की एक्टिंग देखकर आप कैटरीना को एक मांझी हुई कलाकार के रूप में उनकी एक्टिंग का लोहा मानने को मजबूर हो जांयेंगे,
Merry Christmas review कहानी :
फिल्म में दो लोग आपस में टकराते हैं लेकिन एक दूसरे से बिलकुल अनजान , अब क्योंकि क्रिसमस वाली रात है इसलिए पार्टी करना बनाता है. और दोनों अनजान यानी विजय और कैटरीना दोनों साथ जाते हैं घर, एक्च्युली तीनो , एक छोटी बच्ची भी है जो बोल नही पाती लेकिन देखती सब कुछ है और याद भी सब रखती है,
अब सर और मैडम में थोड़ी गहरी दोस्ती होती है तो बात फर्स्ट डेट तक पहुँच जाती है, ये डेट किसी होटल बार या किसी ख़ूबसूरत लोकेशन पर नही बल्कि शहर के एक सूनसान कब्रिस्तान से शुरू होती है , लेकिन कहानी का असली ट्विस्ट वहां से निकलने के बाद बाहर आता है, जब ये दोनों घर वापस पहुँचते हैं तो तीन से चार हो जाते हैं , चौथा कौन ? एक लाश जिसे होना तो कब्रिस्तान में होना चाहिए था लेकिन वो घर पर क्या कर रही है, इंटरवल तक आते आते फिल्म आपको अपनी गिरफ्त में ऐसे लेती है जिसे आप चाहकर भी छोड़ नहीं सकते,
क्राइम सीन की फुल सेटिंग है इस फिल्म में, डेड बॉडी जिसकी बॉडी से आर पार हुई है बंदूख से निकली एक गोली, क़त्ल करने वाला इन लोगों के बीच में ही है, हम आपको स्पोइलर देकर आपका मजा कम नहीं करना चाहेंगे पर इस सब में छोटी बच्ची को इग्नोर नही किया जा सकता | मेरी क्रिसमस एक मजेदार फिल्म है ऐसा कुछ आपने देखा या सूना नहीं होगा इसलिए आपको आसनी से समझ नही आएगा कि अगले सीन में होने क्या वाला है , टोटली न्यू स्टोरी है जिसे गेस नही कर सकते | फिल्म में प्रीतम का म्युज़िक है जो कहानी के साथ सिंक करता है |
कास्टिंग
साथ ही इस फिल्म में विजय सेतुपति और कैटरीना की जोड़ी ने कमाल कर दिया है, ये एक यूनिक पेयर बनकर आपको चौंका कर रख देता है,कैटरीना और विजय सेतुपति की की कास्टिंग अजीब क्यों की गई है ये आप फिल्म देखकर ही समझ पाएंगे, और इसका कारण है की आंख में आँख डालकर झूठ बोलने का जो जादू इन दोनों चलाया है, वो कमाल है |
श्रीराम राघवन की फिल्म की खासियत ये भी होती है की हीरो हिरोइन के अलावा उनकी फिल्म में पब्लिक का भी एक करेक्टर बन जाता है जो इस फिल्म में बड़ी ही बेहतरी से आया है, पूरे दो घंटे आप खुद को दूर नहीं रख सकते इस कहानी से हमेशा आपका दिमाग चलता रहेगा लगातार कि किसपे शक करना है और किसे बेचारा समझना है , धोखा फिल्म का असली कोंसेप्ट है की जो आँख के सामने है वो शायद सच ना हो और जो सच हो वो कभी सामने ना आए,
कैटरीना के साथ विजय का कोम्बिनेशन इतना डेडली डेंजरस हो सकता है ये आप फिल्म देखने के बाद ही समझ पाएँगे, बाकी राधिका आप्टे और टीनू आनंद , संजय कपूर , अदिति गोवित्रकर , विनय पाठक समेत बाकी के सभी लोगों ने कमाल का अभिनय किया है, इसका सारा श्रेय फिल्म के नर्देशक श्रीराम राघवन को जाता है, क्योंकि जब कहानी और स्क्रीनप्ले शानदार हो जाए तो एक्टर को करने के लिए बहुत स्कोप मिल जाता है, वही हुआ है फिल्म के साथ |
क्यों देखें
Merry Christmas review में हमने जीस्त देने की कोशिश की है , और स्पोइलर से बचाने की तो अगर आपको मजा आता है पहेलियाँ सुलझाने में और आप सस्पेंस पसंद करने वाले हैं, साथ ही पिटी पिटाई कहानियों पर बन रही फिल्मों से बोर हो चुके हैं तो श्रीराम राघवन की merry cristmus को मिस मत कीजिएगा, पूरी फिल्म आपको बाँध कर रखती है और आप गेस करते रह जाएंगे की आगे क्या होने वाला है, अगर आपको
Merry Christmas review पसंद आया हो तो कमेन्ट और शेयर जरूर कीजिएगा, धन्यवाद
Merry Christmas review online hindi