CTET Admit Card 2024 download here : यह जानकारी कन्फर्म है की CTET 2024 की परीक्षा 21 जनवरी की तारीख को होने जा रही है | इस परीक्षा में शामिल होनेवाले उमीदवार कुछ आसान चरणों में अपना Admit card डाउनलोड कर सकते हैं | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [CBSE] ने CTET की जनवरी 2024 परीक्षा का ADMIT card जारी कर दिया है |
उम्मीदवार CTET की official वेबसाईट पर जाकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं | यहाँ आपको एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की पूरी प्रकिया को डिटेल में बताया जा रहा है , इसलिए हर स्टेप को गौर से देंखें , तो आइये जानते हैं कैसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाऊनलोड |
आसानी से ऐसे करें अपना CTET Admit Card DOWNLOAD:
- सबसे पहले परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थीयों को अपना CTET Admit card DOWNLOAD करने के लिए CTET की ओफ़िसियल वेबसाईट ctet.nic.in पर जाना है |
- यहाँ नीचे दी गए लिंक पर क्लिक करें
ctet.nic.in इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का वेब पेज ओपन होगा
- उसके बाद आपको download Admit Card CTET-JAN-2024 पर क्लिक करना है |
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ समेत सभी जरूरी जानकारी फिल करके log-in करना है |
- सही जानकारी फिल करने के बाद स्क्रीन पर आपका ADMIT CARD ओपन हो जाएगा |
- अब आप इसे डाऊनलोड करके प्रिंट ले सकते हैं |
CTET Admit Card 2024 download के बाद जल्दबाजी न करें एडमिट कार्ड में ध्यान से चेक करें ये डिटेल्स :
क्योंकि हर उमीदवार अपनी पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करता है इसलिए ऐसा न हो की किन्हीं कारणों से आपकी परीक्षा छूट जाए इसलिए जरूरी है की एडमिट कार्ड के डाऊनलोड हो जाने के बाद आप ध्यान पूर्वक अपना या कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, रोल नंबर, सीग्नेचर, फोटो परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथी के साथ परीक्षा के सेंटर का सही नाम और पता समेत सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यान से चेक कर लें , और अगर आपको लगता है की आपके ADMIT card में कोइ गलती है तो बिना देर किए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें |
CTET Admit Card 2024 download के बाद अगर इसमें कोइ गलती हैं तो यहाँ करें फोन :
अगर आपके download किए गए एडमिट कार्ड में आपको कोइ गलती या त्रुटी सिखाई पड़ती है तो सुधार करवाने के लिए CTET के इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |
फोन नंबर : 011-22240112
आप ई-मेल भी कर सकते हैं आई-डी है : ctet.cbse@nic.in
CTET परीक्षा समय और शिफ्ट्स :
अभ्यार्थीयों की जानकारी के लिए बता दें की देशभर के कुल 135 शहरों में केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का केंद्र निर्धारित किया गया है | परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा | पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक रहेगी और इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम के 4.30 बजे तक होगी |
दोनों ही शिफ्ट की परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएँगी | उमीदवारों को पेपर 2 की परीक्षा के लिए सुबह 7 बजाकर 30 मिनट पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा | वहीं पेपर-1 के लिए दोपहर के 12 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा | CTET के पेपर-1 की परीक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के लिए और पेपर-2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए आयोजित हो रही है |
यदि आपको CTET Admit Card 2024 download के सम्बन्ध में दी गई जानकारी सहायक लगी हो तो कमेन्ट में अवश्य बताएं , धन्यवाद
यह भी देखें…. UGC NET Result 2024
Royal Enfield SHOTGUN 650 Price
Dhruv Jurel cricketer : धोनी को मानते हैं आदर्श, सपने को सच करने के लिए
Merry Christmas review : विजय और कैटरीना की डेट कब्रिस्तान में,