Ayodhya news अयोध्या जनपद आगामी प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद मे चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान

Ayodhya news
Ayodhya news

Ayodhya news

Ayodhya news: Ayodhya को हम सभी श्रीराम जन्मभूमी के नाम से जानते हैं, अयोध्या अवध का एक सुनहरा इतिहास , आने वाली 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमी में श्री राम के भव्य मंदिर का सुभारम्भ होने जा रहा है, इस पवित्र पावन देवास के मौके पर कई ऐसे उपद्रवी किस्म के लोग हैं जो शान्ति को भंग करके का प्रयास करने में  लगे हैं लेकिन उनके मनसूबो को उत्तर प्रदेश सरकार कामयाब होने नहीं देगी , इसी सिलसिले में पूरे अयोध्या और आसपास के जिलों में सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं , शहर के अन्दर और बाहर हर त्तारफ सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंध किया जा रहा है,

ताकि किसी भी अप्रिय घटना से मुकाबला किया जा सके, अयोध्या शहर में [Ayodhya News] इंट्री लेने वाले हर वाहन की पूरी तफतीस से जांच की जा रही है और हर तरह की शंषित घटना पर ध्यान दिया जा रहा है |

इस सिलसिले में प्रशासन व्यवस्था और भी अधिक चुस्त हो चुकी है | साथ ही जनपद अयोध्या मे आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत के श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के निर्देशन में अयोध्या पुलिस द्वारा जनपद के सभी अन्तरजनपदीय बार्डर, बैरियर, चेक प्वाइंट पर पुलिस बल की ड्युटी लगाकर जनपद मे आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, तथा जनपद के सभी महत्वपूर्ण स्थानों/होटल/रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी रखी जा रही सतर्क दृष्टि।

Ayodhya News  अगर आपको उचित लगी ही तो कमेन्ट में बताएं और शेयर करें 

यह भी देखें … IPL 2023 में चर्चा में आए थे Dhruv Jurel cricketer

 

Leave a comment

Discover more from न्यूज़हिंद टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading